मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP के बालाघाट में पीएम मोदी की जनसभा- '10 साल की फुलझड़ी से हम विकसित भारत का रॉकेट छोड़ने वाले हैं' - PM Modi promises development

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 9, 2024, 4:55 PM IST

Updated : Apr 9, 2024, 6:52 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के बालाघाट में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा "10 साल की फुलझड़ी से हम विकसित भारत का रॉकेट छोड़ने वाले हैं. अभी तो आप लोगों ने केवल ट्रेलर देखा है. असली दिवाली बाकी है. हम भारत को और भी ऊंचाई पर ले जाना चाहते हैं."

PM Modi promises development
बालाघाट में पीएम मोदी की जनसभा

एमपी के बालाघाट में पीएम मोदी की जनसभा

बालाघाट।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा "देश ने बीते 10 सालों में अभूतपूर्व विकास किया है. लेकिन हम यहीं रुकने वाले नहीं हैं. अगली बार सरकार बनाने के बाद देश का विकास रॉकेट की रफ्तार से किया जाएगा. सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर बीजेपी सरकार चली है. हमारी सरकार ने देश के हर शहर को, देश के हर गांव को प्राथमिकता दी है. देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार ने लाखों करोड़ रुपए खर्च किए हैं." मोदी ने कहा "अभी आप लोगों ने जो विकास के काम देखे हैं, वह तो एक झलक है. असली विकास की तस्वीर आपको आने वाले सालों में दिखाई देगी."

'मोदी या तो महाकाल के सामने झुकता है या जनता के सामने'

जनसभा में भीड़ देखकर उत्साहित पीएम मोदी ने कहा "वह भगवान महाकाल के भक्त हैं. मोदी या तो महाकाल के सामने झुकता है या फिर जनता जनार्दन के सामने. ये हमारी सरकार है, जिसने गोविंद गुरु को स्वतन्त्रता सेनानी का दर्जा दिया. जब देश में पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति के लिए आगे बढ़ी, तो कांग्रेस ने उन्हें हराने के लिए पूरी ताकत लगा दी. कांग्रेस ने कभी आदिवासी विरासत का सम्मान तक नहीं किया. कांग्रेस ने अब आजकल एक इंडी अलायंस बनाकर देश के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. ये लोग आपस में एक-दूसरे से झगड़ते हैं, लेकिन कहते हैं कि मोदी को रोकने के लिए साथ आए हैं."

कांग्रेस के परिवारवाद पर हमला

पीएम मोदी बोले "भाजपा सरकार वंचितों को वरीयता देते हुए काम कर रही है. आजादी के बाद दशकों तक कांग्रेस बहुत ही पुरानी सोच पर चली. एक तो उनके मन में आजादी के आंदोलन का अहंकार भरा पड़ा था और जिन्होंने आजादी के आंदोलन में त्याग किया, तपस्या की और बलिदान दिया, उसे सत्ता में आते ही कांग्रेस ने नकार दिया. एक छोटे से परिवार का कुनबा हावी हो गया. कभी कांग्रेस सरकार अपनी शिकायतें लेकर दूसरे देशों के पास जाती रहती थी. लेकिन आज वक्त बदल चुका है, दुनिया के बड़े-बड़े देश, आपस में युद्ध कर रहे देश, भारत से अपने मुद्दों पर बात करने के लिए आते हैं."

ALSO READ:

कमलनाथ का गढ़ तोड़ने एड़ी चोटी का जोर, अमरवाड़ा विधायक BJP में शामिल

कांग्रेस प्रवक्ता ने गाने के जरिए साधा केंद्र सरकार पर निशाना, बोलीं- 'देश बेच खाएंगे, मोदी जायेंगे

'एमपी की आवाज, फिर एक बार मोदी सरकार'

पीएम मोदी ने आत्मविश्वास जताते हुए कहा "4-5 महीने पहले मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में यहां आप लोगों ने मिलकर कांग्रेस को पूरी तरह साफ कर दिया है. अब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लोग भाजपा से नहीं लड़ रहे हैं, एक-दूसरे से लड़ रहे हैं. इसलिए MP के कोने-कोने से आवाज आ रही है- फिर एक बार मोदी सरकार. अपने देश का ये रुतबा देखकर हर हिंदुस्तानी का हौसला बुलंद हो जाता है. भाजपा ने समाज के उस दलित-पिछड़ा-आदिवासी वर्ग को सम्मान दिया है, जिसे पिछली सरकारों ने पहचान से भी वंचित रखा था. हमारी सरकार ने टंट्या मामा को सम्मान दिया. हमारी ही सरकार ने पहली बार भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस की शुरुआत की."

Last Updated :Apr 9, 2024, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details