छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बिहार में एनकाउंटर, दुर्ग में हड़कंप, अमलेश्वर लूटकांड के क्रिमिनल की पूरी स्टोरी समझिए - Patna Police arrested Abhishek Jha

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 21, 2024, 6:23 PM IST

जिला अस्पताल से फरार कुख्यात बदमाश अनुपम उर्फ अभिषेक झा बिहार पुलिस के एनकाउंटर में घायल हो गया है. फिलहाल उसका उपचार बिहार के पटना में चल रहा है. जल्द ही दुर्ग पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर पटना से दुर्ग लाने के लिए कार्रवाई करेगी.

PATNA POLICE ARRESTED ABHISHEK JHA
कुख्यात अपराधी अभिषेक झा गिरफ्तार

पटना पुलिस ने कुख्यात अपराधी अभिषेक झा को किया गिरफ्तार

दुर्ग:दुर्ग में लूट और हत्या मामले में फरार चल रहे बदमाश अनुपम उर्फ अभिषेक झा को जल्द दुर्ग पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेगी. आरोपी की गिरफ्तारी बिहार पुलिस ने जम्मू कश्मीर से की है. पुलिस जब अभिषेक को बिहार लेकर आ रही थी, उस समय उसने भागने का प्रयास किया, जिसके बाद एनकाउंटर में बदमाश अभिषेक झा घायल हो गया. उसका इलाज पटना के अस्पताल में चल रहा है. जल्द ही बिहार पुलिस से दुर्ग पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेगी.

ये है पूरा मामला:घटना दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र की है. यहां 20 अक्टूबर 2022 को अमलेश्वर थाना के तिरंगा चौक स्थित समृद्धि ज्वेलर्स में ज्वेलरी खरीदने के बहाने अभिषेक अपने साथियों के साथ दुकान में गया. इसके बाद मौका देखकर दुकान के संचालक पर आरोपियों ने पिस्टल से 6 राउंड फायर कर उसे मौत के घाट उतारा दिया. दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की पूरी करतूत कैद हो गई थी. आरोपी दुकान के संचालक को लहुलुहान कर सोने-चांदी के आभूषणों को लूट कर फरार हो गया था.

इलाज के दौरान फिर हो गया फरार: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की थी. जांच के दौरान पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले सौरभ सिंह, अभय भारती, आलोक यादव, अभिषेक झा को बनारस से गिरफ्तार किया था. इसके बाद से अभिषेक दुर्ग जेल में बंद था. एक दिन अभिषेक की तबीयत खराब हो गई, उसे दुर्ग के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 14 नवम्बर 2023 को अनुपम झा के दो साथी कट्टा लेकर अस्पताल में घुसे और जेल प्रहरी पर कट्टा टिकाकर अभिषेक को लेकर फरार हो गए थे. इसके बाद से पुलिस इसकी तलाश में थी.

बिहार के मुजफ्फरपुर में 50 लाख से अधिक की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले कुख्यात आरोपी अभिषेक झा को पुलिस ने जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार किया है. आरोपी दुर्ग में भी ज्वेलरी शॉप में लूट और हत्या के मामले में फरार चल रहा था. बिहार पुलिस से दुर्ग पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर जल्द ही लेगी.- जितेन्द्र शुक्ला, एसपी ,दुर्ग

बिहार के अस्पताल में चल रहा इलाज:हाल ही में बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस ने 50 लाख से अधिक के लूट के मामले में अभिषेक को जम्मू के कटरा से गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस जब उसे लेकर आ रही थी, तब टॉयलेट जाने के बहाने उसने गाड़ी रुकवाई. फिर पुलिस की पिस्टल छीनकर वो भागने लगा. इसके बाद अनुपम झा ने पुलिस पर फायरिंग भी की. पुलिस की जवाबी हमले में वह जख्मी हो गया. फिलहाल उसका पटना के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. जल्द ही बिहार पुलिस की मदद से उसे ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग लाया जाएगा. पुलिस की मानें तो आरोपी अनुपम उर्फ अभिषेक झा साल 2016 में रायपुर के सर्राफा कारोबारी पंकज बोथरा की हत्या और लूटपाट मामले में भी शामिल था.

बलरामपुर में गुंडे हुए बेकाबू, नकाबपोश बदमाशों ने बुजुर्ग को बनाया लूट का शिकार
अपराधियों का गढ़ बना दुर्ग शहर, कहीं तस्करी तो कहीं लूट की हुई वारदात, 6 बदमाश गिरफ्तार - Ganja Smuggling In Durg
नकली बंदूक दिखाकर नकाबपोशों ने शराब दुकान से लूटे डेढ़ लाख, सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details