हरियाणा

haryana

INLD ने लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, 3 सीटों पर उतारे उम्मीदवार - Loksabha Election 2024

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 22, 2024, 4:02 PM IST

Updated : Apr 22, 2024, 5:24 PM IST

Haryana INLD Second List of Candidates : हरियाणा में इनेलो (INLD) ने लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इंडियन नेशनल लोक दल ने फरीदाबाद से सुनील तेवतिया को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि सिरसा से संदीप लोट को टिकट दिया गया है. वहीं सोनीपत से अनूप सिंह दहिया को पार्टी ने मैदान में उतारा है. वहीं इस बीच अभय सिंह चौटाला ने कहा है कि वीरेंद्र मराठा जिस भी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे, उसे वे अपना समर्थन देंगे.

Haryana INLD Second List of Candidates for Loksabha Election 2024
INLD ने लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी

चंडीगढ़ :हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट सोमवार को जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में 3 नामों का ऐलान किया गया है. फरीदाबाद से सुनील तेवतिया को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि सिरसा से संदीप लोट उम्मीदवार बनाए गए हैं. वहीं सोनीपत से अनूप सिंह दहिया को मैदान में उतारा गया है.

लोकसभा चुनाव के लिए इनेलो की दूसरी लिस्ट जारी :इंडियन नेशनल लोक दल ने चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए इसका ऐलान किया. इस दौरान पार्टी के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला भी मौजूद थे. पार्टी के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने इस दौरान कहा कि वीरेंद्र मराठा जिस भी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे, उन्हें वे अपना समर्थन देंगे. वहीं भारतीय राष्ट्रीय लोकदल के वर्तमान अध्यक्ष रामपाल माजरा ने तीनों सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि बाकी बचे उम्मीदवारों के नाम 26 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे. साथ ही इस दौरान जानाकारी देते हुए बताया गया कि पार्टी के प्रधान महासचिव अभय चौटाला कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से 1 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.उन्होंने इनेलो के प्रत्याशियों को अपनी शुभकामनाएं भी दी है.

ये भी पढ़ें :हरियाणा में इनेलो के प्रत्याशी घोषित, कुरुक्षेत्र से अभय चौटाला, हिसार में देवरानी-जेठानी का अब ससुर से होगा मुकाबला
ये भी पढ़ें :अभय चौटाला का नेता प्रतिपक्ष पर बड़ा हमला, कहा- "भूपेंद्र हुड्डा की वो पोल खोल दूंगा जो आज तक किसी ने नहीं खोली होगी

18 अप्रैल को आई थी पहली लिस्ट :इससे पहले 18 अप्रैल को इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) की पहली लिस्ट आई थी जिसमें भी तीन लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था. इनेलो की पहली लिस्ट के मुताबिक अभय सिंह चौटाला(Abhay Singh Chautala) कुरुक्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, जबकि हिसार से सुनैना चौटाला (Sunaina Chautala) को टिकट दिया गया है. वहीं अंबाला से पार्टी ने गुरप्रीत सिंह (Gurpreet Singh) को टिकट दिया है.

ये भी पढ़ें :हरियाणा में "अंत" को लेकर गर्माई सियासत, JJP और INLD में सोशल मीडिया पर जमकर हुई जुबानी जंग

Last Updated :Apr 22, 2024, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details