ETV Bharat / bharat

हरियाणा में थमा चुनावी शोर...अब डोर-टू-डोर पर ज़ोर...नहीं बजेगा चुनावी भोंपू...रोड शो-रैलियों पर भी रोक - Lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 23, 2024, 7:23 PM IST

Election campaign stopped on all 10 Lok Sabha seats of Haryana : हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों के लिए छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी. हरियाणा में आज चुनावी प्रचार पूरी तरह थम चुका है. अब प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर ही वोट मांग सकेंगे.

Election campaign stopped on all 10 Lok Sabha seats of Haryana now voting will be held on May 25 Lok sabha Election 2024 BJP Congress JJP INLD
हरियाणा में थमा चुनावी शोर (Etv Bharat)

चंडीगढ़ : लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत हरियाणा में 25 मई को वोटिंग होनी है. हरियाणा में आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था. शाम 6 बजे के बाद चुनाव प्रचार थम चुका है. चुनाव प्रचार का पीरियड खत्म होने के बाद अब कोई भी राजनीतिक दल चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के तहत चुनाव प्रचार नहीं कर सकेगा.

हरियाणा में थम गया चुनावी शोर : हरियाणा में 25 मई को वोट डाले जाने हैं, ऐसे में गुरुवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी राजनीतिक दलों ने वोटर्स को रिझाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. बीजेपी की ओर से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा के महेंद्रगढ़ आए थे. वहीं कांग्रेस की ओर से कमान संभालते हुए प्रियंका गांधी ने भी जहां सिरसा में रोड शो किया, वहीं उन्होंने पानीपत में जनसभा को संबोधित किया. लेकिन अब शाम 6 बजे के बाद चुनावी शोर पूरी तरह थम चुका है और हरियाणा में जनसभा, रोड शो, जुलूस जैसे सभी कार्यक्रमों पर रोक लग चुकी है.

डोर टू डोर वोट मांग सकेंगे : आपको बता दें कि मतदान के 48 घंटे पहले तक के वक्त को साइलेंस पीरियड भी कहा जाता है. इस दौरान राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के सभा, सार्वजनिक बैठक, लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक होती है. साइलेंस पीरियड शुरू होते ही चुनाव प्रचार पर चुनाव आयोग, पुलिस-प्रशासन की पैनी नज़र होती है. हालांकि इस दौरान उम्मीदवारों को डोर-टू-डोर जाकर चुनाव प्रचार की इजाजत होती है. साथ ही इस दौरान वोटर्स को प्रभावित करने के लिए नाटक, गीत-संगीत या कोई मनोरंजन वाले कार्यक्रम नहीं किए जा सकेंगे. वहीं शराब की ब्रिकी और शराब बांटे जाने पर भी रोक रहेगी.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा में बोले मोदी- राम मंदिर पर ताला लगाना चाहती है कांग्रेस, बंगाल में घुसपैठियों को दिया जा रहा आरक्षण

ये भी पढ़ें : हरियाणा में प्रियंका गांधी की चुनावी हुंकार, बोलीं- पीएम को सिर्फ अरबपतियों की चिंता, किसानों को तोड़ने का काम किया

ये भी पढ़ें : राहुल गांधी ने युवाओं के साथ टेंपो में किया सफर, बोले- मोदी का टेंपो अडानी के लिए और मेरा अग्निवीर युवाओं के लिए चलता है

लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर जानकारी जानने के लिए क्लिक करें - चुनाव 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.