छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बस्तर के जगदलपुर में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग - Earthquake In Bastar

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 24, 2024, 10:41 PM IST

बस्तर में बुधवार रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए. कंपन महसूस होने पर लोग डर से घर और दुकान के बाहर निकल गए.

Earthquake In Bastar
बस्तर में भूकंप के झटके

बस्तर में भूकंप

बस्तर:लंबे समय के बाद एक बार फिर से बस्तर में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं. भूकंप के झटके का अहसास होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकलकर इक्कठे हो गए. यह झटका जगदलपुर शहर के विभिन्न वार्डो के साथ ही आसपास के गांव में भी महसूस किए गए. अलग-अलग क्षेत्रों से भूकंप के झटके महसूस करने की बात सामने आई. जगदलपुर से 2 किमी दूर उत्तर पूर्व में 5 किमी गहराई में 2.6 तीव्रता का भूकंप आया है. इसकी पुष्टि की गई है. 4 साल पहले भी सुकमा और बस्तर में 4.0 की तीव्रता के झटके आए थे.

लगों में मची अफरा तफरी:भूकंप के झटके को लेकर बस्तरवासियों ने बताया कि जैसे ही झटके महसूस किए गए वे अपने घर से, दुकान से बाहर निकल आए. अचानक उन्होंने कम्पन महसूस किया. जमीन ने नीचे 2 से 3 बार ब्राइब्रेशन हुआ, जिसके कारण वे डर गए. लोग अपनी-अपनी दुकानें छोड़कर बाहर आकर खड़े हो गए. उन्हें डर था कि कहीं उनका दुकान या घर गिर न जाए. कुछ सेकेंड महसूस करने के बाद वापस स्थिति सामान्य हो गई, लेकिन बस्तरवासियों में भय का माहौल बना हुआ है.

हैदराबाद में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके: वहीं, भूकंप के बारे में मौसम विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी कि शहर में कुछ कंपन और झटके महसूस किए गए हैं. इसकी जांच की जा रही है. इधर, बुधवार को ही हैदराबाद में 2.6 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए.

छत्तीसगढ़ में आए भूकंप पर वैज्ञानिकों ने क्या कहा, जानिए कहां था इसका केंद्र ?
दिल्ली एनसीआर सहित पाकिस्तान अफगानिस्तान में महसूस किये गये भूकंप के झटके
गुजरात के कच्छ में आया 4.1 तीव्रता का भूकंप, किसी तरह की हानि नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details