ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में आए भूकंप पर वैज्ञानिकों ने क्या कहा, जानिए कहां था इसका केंद्र ?

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 14, 2024, 6:35 PM IST

Earthquake in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके

Earthquake in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता 3.1 थी. हालांकि इस भूकंप से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में रविवार दोपहर 2:18 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. बिलासपुर के कोटा और अमरकंटक के बीच 3.1 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि इस झटके की वजह से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन अमरकंटक की ओर कुछ झोपड़ियां को हल्का नुकसान पहुंचा है.

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इस भूकंप को लेकर जानकारी साझा की है. इस ट्वीट में विभाग ने कहा है कि" छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भूकंप रविवार दोपहर 2 बजकर 18 मिनट पर आया. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.1 थी. "

जानिए क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक: इस बारे में बिलासपुर के मौसम विभाग के वैज्ञानिक राहुल यादव से ईटीवी भारत ने बातचीत की. मौसम वैज्ञानिक राहुल यादव ने बताया कि, "जमीन के अंदर 10 से 20 किलोमीटर की दूरी पर भूकंप आया था. कम तीव्रता की वजह से खतरा टल गया. माना जा रहा है कि कम तीव्रता की वजह से किसी भी तरह का नुकसान नहीं हो पाया. अमरकंटक के पहाड़ में लुस्दा और दंदजम्दी गांव के बीच तीव्रता 3.1 महसूस किया गया है.बिलासपुर के कोटा क्षेत्र में भी झटके महसूस किए गए हैं. मौसम विभाग की भूकंप मापी यंत्र ने इसे दर्ज किया है. तीव्रता कम बताई गई है."

कुछ साल पहले भी महसूस किए गए थे झटके: जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में रविवार को जिस इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए, वहां भूकंप वाला क्षेत्र नहीं है. लेकिन फिर भी भूकंप के झटके लगे हैं. कुछ साल पहले भी बिलासपुर शहर के अंदर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. वो झटके काफी तेज महसूस किए गए थे. उस समय घर की खिड़की दरवाजे हिलने लगे थे. दीवारों पर दरार भी आ गई थी. उसके बाद रविवार को आए भूकंप के झटके से लोगों की चिंता बढ़ गई है.

छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, इस जिले में कांपी धरती, इससे पहले अंबिकापुर में आया था भूकंप
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बलरामपुर दौरे पर, तातापानी महोत्सव का करेंगे शुभारंभ
बालोद में एक महीने के भीतर दूसरा रेल हादसा, पटरी से उतरा मालगाड़ी का इंजन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.