छत्तीसगढ़

chhattisgarh

महादेव सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर पर इनाम की घोषणा, सूचना देने वाले का नाम रहेगा सीक्रेट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 6, 2024, 10:28 PM IST

Mahadev Satta App promoter महादेव सट्टा एप के प्रमोटर्स पर शिकंजा कसने की तैयारी तेज हो चुकी है. इस बार दुर्ग पुलिस ने महादेव एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर पर इनाम की घोषणा की है. reward on Saurabh Chandrakar

reward on Saurabh Chandrakar
महादेव एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर पर इनाम की घोषणा

दुर्ग: महादेव सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की मुश्किलें बढ़ गई है. इस बार दुर्ग पुलिस ने सौरभ चंद्राकर को लेकर बड़ी घोषणा की है. यह ऐलान इनाम से जुड़ा है. जो शख्स सौरभ चंद्राकर का सुराग देगा उसे 35 हजार रुपये इनाम कैश के तौर पर दिया जाएगा. इसके साथ ही उसके नाम को गोपनीय रखा जाएगा. इस बात की पुष्टि दुर्ग एसपी और दुर्ग आईजी ने की है. बुधवार को इनाम की घोषणा दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ल और दुर्ग रेंज के आईजी राम गोपाल गर्ग ने की है.

आईजी और एसपी ने की इनाम की घोषणा: सौरभ चंद्राकर के खिलाफ एसपी जितेंद्र शुक्ल ने दस हजार रुपये और आईजी राम गोपाल गर्ग ने 25 हजार रुपये की घोषणा की है. महादेव एप के सरगना के तौर पर सौरभ चंद्राकर जाना जाता है. दुर्ग पुलिस के मुताबिक जो भी शख्स सौरभ चंद्राकर को पकड़वाने में मदद करेगा. उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा. इस बात की भी घोषणा दुर्ग पुलिस ने की है.

दुर्ग पुलिस ने फोन नंबर किया जारी: दुर्ग पुलिस ने फोन नंबर जारी किया है. जो लोग सौरभ चंद्राकर की सूचना देना चाहते हैं. वे दुर्ग के एसपी के मोबाइल नंबर 9479192002 पर कॉल कर सूचना दे सकते हैं. इसके अलावा दुर्ग सिटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मोबाइल नंबर 9479192003 पर भी सूचना दे सकते हैं. इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम के नंबर 9479192017 पर भी इंफॉर्म कर सकते हैं. दुर्ग पुलिस ने सूचना देने के लिए दुर्ग सिटी एसपी छावनी का नंबर 9479192007 भी जारी किया है. इसके अलावा थाना प्रभारी जामुल के मोबाइल नंबर 9479192026 पर भी जो लोग सौरभ चंद्राकर के खिलाफ सूचना देना चाहते हैं. वह जानकारी दे सकते हैं.

एक कॉन्स्टेबल लाइन अटैच: महादेव एप मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस के एक आरक्षक के खिलाफ भी कार्रवाई हुई है. एसपी जितेंद्र शुक्ल ने आरक्षक अर्जुन यादव को लाइन अटैच किया है. इस मामले में और भी जांच की जा रही है.

महादेव सट्टा एप केस में नितिन टिबरेवाल और अमित अग्रवाल को राहत नहीं, फिर भेजे गए न्यायिक रिमांड पर

एसीबी की एफआईआर राजनीतिक षड़यंत्र, जो दुबई जाकर चंद्राकर की शादी में नाचे,वहीं राम मंदिर उद्घाटन के अतिथि बने : भूपेश बघेल

ईडी ने महादेव ऐप केस में रवि उप्पल के लिए यूएई को प्रत्यर्पण अनुरोध भेजा:सूत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details