छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में लोकसभा चुनाव पर महामंथन, भूपेश बघेल को मिला दो टूक जवाब !

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 27, 2024, 9:51 PM IST

Chhattisgarh Congress screening committee रायपुर में शनिवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी आलाकमान ये तय करेगा कि कौन लोकसभा चुनाव लड़ेगा कौन नहीं, लेकिन हमारी कोशिश होगी जो दिग्गज हैं वो मैदान में उतरें.

party decide whether Baghel will contest or not
पार्टी तय करेगी बघेल चुनाव लड़ेंगे या नहीं

छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बैठक

रायपुर:छत्तीसगढ़ कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी और चुनाव समिति की रायपुर में बैठक हुई. इस मीटिंग में सचिन पायलट और रजनी पाटिल मौजूद रहीं. बैठक में लोकसभा उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ. मीडिया ने जब स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष रजनी पाटिल से पूछा कि क्या भूपेश बघेल भी चुनाव लड़ेंगे. मीडिया के सवाल के जवाब में रजनी पाटिल ने कहा कि जब हाईकमान कहेगा तो सभी राजी हो जाएंगे. दरअसल भूपेश बघेल ने कहा है कि पार्टी उनको चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दे तो बेहतर होगा. बघेल ने कहा है कि वो पहले से ही विधायक हैं ऐसे में लोकसभा चुनाव लड़ने का कोई तुक नहीं बनता है. स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज और खुद भूपेश बघेल भी मौजूद थे.

प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होगा पहले:राजीव भवन में हुई बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि हम पुरानी गलती नहीं दोहराएंगे. लोकसभा चुनाव के लिए हम पहले प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर देंगे. नामों का ऐलान पहले होने से उम्मीदवारों को प्रचार के लिए बेहतर वक्त मिलेगा. पायलट ने कहा कि हमने सभी कार्यकर्ताओं से सुझाव भी लिए हैं. पार्टी को जी सुझाव मिले हैं उनपर गंभीरता से विचार किया जाएगा. पायलट ने कहा कि जनता बेरोजगारी और महंगाई से परेशान है. बीजेपी अपने 10 सालों के शासन का हिसाब दें हम पांच सालों का हिसाब देेन को तैयार हैं.

पार्टी तय करेगी कौन लड़ेगा कौन नहीं:पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधायकों के लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि सभी विषयों पर चर्चा हुई है सब का संज्ञान हमारे अध्यक्ष और हमने लिया है.अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अगले हफ्ते 10 दिन के अंदर दिल्ली में चर्चा कर नाम को शॉर्ट लिस्ट करेगी. कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल ने कहा कि लोकसभा चुनाव उम्मीदवार के लिए मापदंड तैयार किए गए हैं. मानदंड के अनुसार उम्मीदवार का चयन किया जाएगा. चुनाव लड़ने के लिए बहुत सारे लोग होते हैं लेकिन उसमें से कौन सी सीट किसके लिए सही है, वह देखना होगा. हमारी सर्वे रिपोर्ट 30 तक आ जाएगी रिपोर्ट के अनुसार किसी कहां क्या स्थिति है उसके हिसाब से फैसला लिया जाएगा. रजनी पाटिल ने कहा कि जब हाईकमान कहेगा तो सब चुनाव लड़ने पर राजी हो जाएंगे. पार्टी चाहती है कि जो दिग्गज हैं वो चुनाव जरुर लड़ें.

भूपेश बघेल का लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार, बोले प्रचार का जिम्मा मिले तो बेहतर होगा
भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भूपेश बघेल बने सीनियर ऑब्जर्वर, बिहार में पार्टी गतिविधियों पर भी रखेंगे नजर
पूर्व सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव लोकसभा सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details