छत्तीसगढ़

chhattisgarh

डायल 112 युवक के लिए बनीं संजीवनी, पेड़ में लगा फंदा काटकर बचाई जान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 29, 2024, 3:00 PM IST

Updated : Jan 29, 2024, 3:07 PM IST

Bilaspur Dial 112 Team बिलासपुर के सिरगिट्टी में डायल 112 की टीम की वजह से एक शख्स की जान बची है.टीम को जानकारी मिली थी एक शख्स घर के सामने फंदा लगाकर सुसाइड करने वाला है. तभी टीम ने मौके पर पहुंचकर शख्स को फंदे से उतारा और अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई.

Bilaspur Dial 112 Team
डायल 112 युवक के लिए बनीं संजीवनी

डायल 112 टीम ने फंदा काटकर युवक की बचाई जान

बिलासपुर : डायल 112 सेवा आम लोगों के लिए कितनी जरुरी है. इसकी बानगी बिलासपुर में देखने को मिली है. जहां डायल 112 की टीम ने एक परिवार की खुशियां वापस लौटा दी. दरअसल, टीम को सूचना मिली कि कोई व्यक्ति सुसाइड कर रहा है. टीम जब तक मौके पर पहुंची, तब तक व्यक्ति फंदा बनाकर उसमें झूलने लगा था. तभी टीम के मेंबर्स ने गाड़ी उस जगह पर ले जाकर व्यक्ति को फंदे से ऊपर उठाया इसके बाद फंदा काटकर उसकी जान बचाई. इस दौरान संबंधित व्यक्ति के परिजन मौके पर ही मौजूद थे.

पारिवारिक विवाद में लगाया फंदा :ये पूरा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के मन्नाडोल का है. जिसमें डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर फंदे में झूल रहे युवक को नीचे उतारा और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. युवक का इलाज सिम्स अस्पताल में चल रहा है. बिलासपुर पुलिस को कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रायपुर से रात के समय करीब 3 बजे के आसपास सूचना मिला थी. जिसमें सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के मन्नाडोल तिफरा में एक आदमी अपनी पत्नी से विवाद कर घर के सामने पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या करने के लिए झूल गया था. जैसे ही सिरगिट्टी पुलिस की डायल 112 टीम को इसकी सूचना मिली, तो तत्काल सिरगिट्टी ईगल वन घटना स्थल के लिये रवाना हुई. 10 मिनट के अंदर टीम मौके पर पहुंची.

युवक को बचाने के लिए गाड़ी बनीं सहारा :युवक ने जिस जगह फंदा लगाया था, उसके ठीक नीचे डायल 112 की टीम ने अपनी गाड़ी लगाई. इसके बाद पुलिस जवान गाड़ी के ऊपर चढ़े और युवक को लटकने से बचाया. इसके बाद फंदे को काटकर युवक को नीचे उतारा गया. डायल 112 की टीम ने युवक के ऊपर पानी डालकर उसे होश में लाया. होश में लाने के बाद घायल युवक को डायल 112 के वाहन में लेकर तत्काल सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

क्विक रिस्पॉन्स से बची शख्स की जान :इस सराहनीय काम में थाना सिरगिट्टी के ईगल वन में आरक्षक हरिशंकर चंद्रा क्रमांक 1410, और चालक अरुण कश्यप ड्यूटी पर मौजूद थे. पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने सराहनीय काम के लिये डायल 112 में काम करने वाले स्टॉफ की प्रशंसा की है.इस काम के लिए पुलिस विभाग दोनों ही कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भी देगा.

भिलाई में पतंग के मांझे से मौत मामले में नाबालिग पर FIR
कवर्धा में मृतक साधराम यादव के परिवार से मिले धीरेंद्र शास्त्री, कही बड़ी बात
बिलासपुर के स्कूली बच्चों को धर्मांतरण संबंधी शपथ दिलाने वाला हेड मास्टर गिरफ्तार
Last Updated : Jan 29, 2024, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details