ETV Bharat / bharat

बिलासपुर के स्कूली बच्चों को धर्मांतरण संबंधी शपथ दिलाने वाला हेड मास्टर गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 28, 2024, 7:29 PM IST

Updated : Jan 29, 2024, 1:06 PM IST

oath regarding religious conversion : स्कूल में बच्चों को धर्मांतरण परिवर्तन संबंधी शपथ दिलाने वाले प्रधान पाठक को गिरफ्तार कर लिया गया है. शिक्षा विभाग ने हेड मास्टर को निलंबित भी कर दिया है.

converting Students in Bilaspur
धर्मांतरण परिवर्तन संबंधी शपथ

बिलासपुर में आरोपी हेडमास्टर गिरफ्तार

बिलासपुर: जिले के सरकारी स्कूल में बच्चों को धर्मांतरण परिवर्तन संबंधी शपथ दिलाने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो सामने आने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधान पाठक को शनिवार को निलंबित कर दिया. आरोपी हेड मास्टर को रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है

स्कूल में बच्चों का धर्मांतरण: पूरा मामला बिलासपुर बिल्हा ब्लॉक का है. यहां के एक सरकारी स्कूल में बच्चों को धर्मांतरण परिवर्तन संबंधी शपथ दिलाने का मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में प्रधान पाठक बच्चों को हिंदू देवी देवताओं को नहीं मानने की शपथ दिला रहा था. यह सारे आरोप शिक्षक पर लगे तो शिक्षा विभाग हरकत में आया. शिक्षा विभाग ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की है.

प्रधान पाठक स्कूल में बच्चों को हिंदू देवी-देवताओं को नहीं मानने की बात कह रहा था. इस मामले का वीडियो सामने आया था, जिसके आधार पर मैंने प्रधान पाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं. जांच के दौरान निलंबन अवधि पर प्रधान पाठक रतन लाल जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैच रहेंगे.-टी आर साहू, जिला शिक्षा अधिकारी

तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित: घटना की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को मिलने के बाद प्रधान पाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. जिला शिक्षा अधिकारी ने शासकीय सेवा के विपरीत काम किए जाने पर प्रधान पाठक पर कार्रवाई की है.प्रधान पाठक का नाम रतनलाल है. जांच के दौरान अपराध सिद्ध होने पर प्रधान पाठक के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश भी दिया गया है. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम तीन के प्रतिकूल होने के कारण तत्काल प्रभाव से प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया गया है.

चिरमिरी के स्वामी आत्मानंद स्कूल में साइंस एग्जीबिशन का आयोजन
बलरामपुर के सरकारी स्कूल में अज्ञात व्यक्ति ने जड़ा ताला, 3 घंटे स्कूल के बाहर बैठे रहे बच्चे
दंतेवाड़ा में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस
Last Updated : Jan 29, 2024, 1:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.