छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कांकेर नक्सल ऑपरेशन पर अमित शाह ने जवानों को दी शाबाशी, बोले-जल्द देश से नक्सलवाद का होगा खात्मा - Amit Shah on Kanker Naxal encounter

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 16, 2024, 11:03 PM IST

Updated : Apr 17, 2024, 11:21 PM IST

कांकेर में सुरक्षाबलों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया है. इस ऑपरेशन के बाद देश के गृह मंत्री अमित शाह ने जवानों को शाबाशी दी है. इसके साथ ही उन्होंने देश सहित प्रदेश से नक्सलवाद खत्म करने के वादे को दोहराया है.

Amit Shah on Kanker Naxal encounter
अमित शाह ने की जवानों की तारीफ

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

रायपुर/छिंदवाड़ा/ अहमदाबाद :छत्तीसगढ़ के कांकेर के छोटेबेठिया इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 29 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. सुरक्षाबलों की इस कामयाबी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुशी जाहिर की है. साथ ही शाह ने सुरक्षा बलों के कार्यों की सराहना की. इसे लेकर अमित शाह ने कहा कि "जल्द ही देश नक्सलवाद से मुक्त होगा.

अमित शाह ने जाहिर की प्रतिक्रिया:दरअसल, मंगलवार दोपहर को हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली सफलता को लेकर अमित शाह ने X पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. शाह ने लिखा, "आज छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में बड़ी संख्या में नक्सली मारे गये हैं. इस ऑपरेशन को अपनी जांबाजी से सफल बनाने वाले सभी सुरक्षाकर्मियों को बधाई देता हूं. जो वीर पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. नक्सलवाद विकास, शांति और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य का सबसे बड़ा दुश्मन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम देश को नक्सलवाद के दंश से मुक्त करने के लिए संकल्पित हैं. सरकार की ऑफ़ेंसिव नीति और सुरक्षा बलों के प्रयासों के कारण आज नक्सलवाद सिमट कर एक छोटे से क्षेत्र में रह गया है. जल्द ही छत्तीसगढ़ और पूरा देश पूर्णतः नक्सल मुक्त होगा."

"सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ में बड़ी सफलता हासिल की है. जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं, भाजपा सरकार ने नक्सलवाद और आतंकवाद के खिलाफ लगातार अभियान शुरू किया है. छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के गठन के बाद इस अभियान को और गति मिली. मुझे पूरा विश्वास है कि यह भविष्य में भी जारी रहेगा और बहुत कम समय में, मोदी जी के नेतृत्व में, हम देश से नक्सलवाद को उखाड़ फेंकेंगे": अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

बता दें कि पहले चरण के मतदान से पहले कांकेर के माड़ इलाके में मंगलवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच काफी देर तक मुठभेड़ हुई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने 29 नक्सलियों को ढेर कर दिया. वहीं, मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गए हैं. जवानों की इस कामयाबी को लेकर डिप्टी सीएम अमित शाह ने जवानों को बधाई दी. साथ ही प्रदेश सहित देश को नक्सलवाद मुक्त करने का दावा किया.

बस्तर में लोकतंत्र के पर्व की तैयारी पूरी, हेलीकॉप्टर से पोलिंग पार्टी रवाना, चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - Loksabha Election 2024
बस्तर में नक्सलियों की मांद के अंदर सिक्योरिटी फोर्स का बड़ा ऑपरेशन, कांकेर के छोटेबेठिया में 29 नक्सली ढेर - Operation On Naxalites In Kanker
छत्तीसगढ़ के बड़े नक्सल ऑपरेशन, जब थर्रा उठा लाल आतंक, टाइमलाइन से समझिए पूरी कहानी - BIG NAXAL ENCOUNTERS TIMELINE
Last Updated :Apr 17, 2024, 11:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details