ETV Bharat / state

यमुना नदी के तेज बहाव में बहा युवक, SDRF ने शुरू किया सर्च अभियान

author img

By

Published : Oct 2, 2022, 4:25 PM IST

रविवार सुबह खाबला निवासी एक युवक पांडव दल के साथ यमुना में स्नान करने पहुंचा था. वहीं, नहाते समय पैर फिसलने के कारण वह यमुना के तेज बहाव (Youth drowned in Yamuna river) में बह गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

उत्तरकाशी: रविवार सुबह गंगनानी धारा के पास यमुना नदी के तेज बहाव में एक युवक बह (Youth drowned in Yamuna river) गया. वहीं, युवक को बहता देख आसपास मौजूद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में उन्होंने युवक को बचाने की कोशिश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. ऐसे में ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, मौके पुलिस और एसडीआरफ की टीम युवक की खोजबीन के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया है.

जानकारी के अनुसार, खाबला गांव का सुमन राणा (22 वर्ष) आज सुबह पांडव दल के साथ यमुना में स्नान करने गया था. वहीं, इस दौरान नहाते समय वह पैर फिसलने से नदी के तेज बहाव में बह गया. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. ऐसे में सूचना पाकर थानाध्यक्ष पुरोला भी घटना स्थल पर पहुंच गए और एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी है.

पढ़ें- गोबर के गड्ढे में डूबोकर पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

गौरतलब है कि रंवाई घाटी में इस महीने में ग्रामीण पांडव और अन्य देवताओं के पाश्वाओं के साथ ढोल बाजों सहित यमुना नदी में स्नान करने जाते हैं. स्नान करने के बाद ही वे लोग गांव लौटते हैं. इसके चलते ही आज ग्रामीण यमुना स्नान करने गए थे. जिस दौरान दल में शामिल सुमन राणा स्नान करते समय यमुना में बह गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.