ETV Bharat / state

नवाब बना गुड्डू, PUBG से नाबालिग बहनों को फंसाया, फिर अश्लील चैट वायरल करने की दी धमकी, भगाने की कोशिश में पकड़ा गया

author img

By

Published : Jun 8, 2023, 7:06 PM IST

Updated : Jun 9, 2023, 1:10 PM IST

उत्तराखंड में हिंदू लड़कियों को भगाने के प्रयास का एक और मामला सामने आया है. मामला उत्तरकाशी जिले से जुड़ा हुआ है, जहां पहले ही पुरोला में हुई इस तरह की घटना को लेकर तनाव का माहौल है. नया मामला आराकोट क्षेत्र का है. यहां भी मुस्लिम युवक ने अपना नाम बदलकर पहले दो सगी बहनों को झांसे में फंसाया और फिर उन्हें भगाने का प्रयास किया.

Uttarkashi Love Jihad
Uttarkashi Love Jihad

उत्तरकाशी: जिले के पुरोला में मुस्लिम युवक व उसके साथी द्वारा नाबालिग लड़की को भगाने के प्रयास का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि इसी तरह की एक और घटना ने आग में घी डालने का काम कर दिया है. ताजा मामला उत्तरकाशी जिले आराकोट क्षेत्र का है. आराकोट के मोल्डी में सेब बगीचों में काम करने वाली नेपाली मूल की महिला ने यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले मुस्लिम युवक नवाब खान पर बेटियों को भगाने के प्रयास का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि युवक और नाबालिग लड़कियों की दोस्ती पबजी गेम खेलने के दौरान हुई थी.

महिला ने इस मामले में आराकोट पुलिस चौकी में तहरीर दी है, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व अन्य धाराओं मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला ने पुलिस को बताया कि मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाले नवाब खान उसकी दो बेटियों से गुड्डू बनकर फोन पर अश्लील बातें करता था. ये लोग दो साल से पब्जी और दूसरे ऑनलाइन गेम खेल रहे थे और इसी के जरिए उनकी जान-पहचान हुई. लड़का अपने को हिंदू बताकर लड़कियों से बात करता था. गुरुवार को वो उन्हें लेने आराकोट मोल्डी आया था, जहां स्थानीय लोगों ने उनका पीछा कर तीनों को पकड़ लिया.
पढ़ें- चमोली में भी पुरोला जैसी घटना, शादीशुदा मुस्लिम युवक ने दोस्त के साथ हिंदू लड़की को भगाने का किया प्रयास, अरेस्ट

महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उनकी बेटियों को डराया धमकाया जा रहा है. आरोपी कुछ अश्लील चैट वायरल करने की धमकी दे रहा है. महिला ने तहरीर में बताया कि बीते रोज लड़के ने उनकी दोनों बेटियों को त्यूणी बुलाया और कहा कि उनको मुंबई में काम दिलवाएगा और वहीं शादी कर लेगा. उसने लड़कियों को ये बात किसी और को बताने से मना की थी और ऐसा करने पर जान से मारने की धमकी दी थी.

Uttarkashi Love Jihad
मामले में दर्ज FIR की कॉपी.

इस मामले में देवभूमि रक्षा अभियान के सदस्य राकेश तोमर उत्तराखंडी ने कहा कि आए दिन इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन पुलिस इन घटनाओं को हल्के में ले रही है. वहीं, थाना अध्यक्ष मोरी मोहन सिंह कठैत ने बताया कि मामले में आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व अन्य धाराओं मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

बता दें कि बीती 26 मई को भी उत्तरकाशी जिले के पुरोला में इसी तरह का मामला सामने आया था. उस मामले में भी एक मुस्लिम युवक को उसके साथी के साथ स्थानीय लोगों ने एक नाबालिग हिंदू लड़की के साथ पकड़ा था. इस मामले को लेकर पुरोला में काफी हंगामा हो रहा है. उन दोनों युवकों पर स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया था कि वो नाबालिग लड़की को भगाने का प्रयास कर रहे थे. इस घटना के बाद से ही पूरे उत्तरकाशी जिले में तनाव का माहौल है.
पढ़ें- उत्तराखंड के पुरोला में हिंदू लड़की भगाने के मामले में बढ़ा तनाव, हालात पर काबू के लिए PAC तैनात

वहीं, माहौल को देखते हुए पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. जिले में पीएसी की दो प्लाटून को तैनात किया गया है. कई मुस्लिम व्यापारियों ने डर के मारे दुकानें खाली कर दी हैं. मुस्लिम व्यापारियों को पोस्टर चिपका कर शहर छोड़ने की धमकी भी दी जा रही है. पूरे शहर में व्यापारी बाजार बंद कर बाहरी लोगों को दुकान नहीं देने की अपील कर रहे हैं. वहीं, पुलिस लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रही है.

चमोली में भी हुआ इस तरह का मामला: गौर हो कि चमोली जिले के कर्णप्रयाग थाना क्षेत्र अंतर्गत गौचर से भी इस तरह का मामला सामने आया था. यहां 6 जून को गौचर बाजार में दो युवक नाबालिग लड़की के साथ घूम रहे थे, जिन पर स्थानीय लोगों को कुछ शक हुआ. जब लोगों ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो एक युवक और लड़की वहां से भाग गए, जबकि दूसरा उनके हाथ लग गया. जिसे लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया था.

इस मामले में नाबालिग लड़की के पिता ने पुलिस को तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों गुलजार मलिक उर्फ नितिन (26) और असलम (21) को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने बताया था कि दोनों युवक यूपी के मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. मुख्य आरोपी गुलजार की 8 महीने पहले ही शादी हुई थी.

Last Updated :Jun 9, 2023, 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.