ETV Bharat / state

सितारगंज: ईंट भट्ठे पर काम करने वाली महिला की संदिग्ध हालात में मौत

author img

By

Published : Nov 26, 2020, 7:06 AM IST

उधम सिंह नगर के सितारगंज में ईंट भट्ठे पर काम करने वाली एक महिला की मौत हो गई. परिजनों के अनुसार महिला को दौरे पड़ते थे. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

sitarganj us nagar death of woman
महिला की मौत.

खटीमा: सितारगंज में ईंट भट्ठे पर काम करने वाली एक महिला मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. डॉक्टर के अनुसार महिला को जब अस्पताल लाया गया तो तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.

सितारगंज सरकारी अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर राजेश आर्य ने बताया कि बुधवार शाम को सरकारी अस्पताल में एक महिला को इलाज के लिए लाया गया था. महिला की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मृत्यु हो चुकी थी. मृतका खुशनुमा पत्नी अमरम इरशाद निवासी ग्राम पंडरी नानकमत्ता थाना क्षेत्र में एक ईंट भट्टे पर अपने परिवार के साथ रहती थी और मजदूरी करती थी. परिजनों के अनुसार खुशनुमा को दौरे पड़ते थे.

यह भी पढे़ं-गोपेश्वर पुलिस ने किया विकास मौत मामले का खुलासा, चचेरे भाई को गिरफ्तार कर भेजा जेल

वह दौरे पड़ने से मिट्टी में गिर गई और उसकी हालत गंभीर हो गई. उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. मामले की सूचना अस्पताल प्रशासन द्वारा पुलिस को दे दी गई है. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.