ETV Bharat / state

चकरपुर में अज्ञात व्यक्ति का मिला शव, हल्द्वानी में अधेड़ नदी किनारे मिला मृत

author img

By

Published : Mar 7, 2022, 12:17 PM IST

Updated : Mar 7, 2022, 2:05 PM IST

चकरपुर क्षेत्र में हाईवे के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक के सिर पर चोट के निशान के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है.

khatima chakarpur
चकरपुर में अज्ञात व्यक्ति का मिला शव.

खटीमा/हल्द्वानी/काशीपुर: सीमांत खटीमा के चकरपुर क्षेत्र में हाईवे के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई.सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. मृतक के सिर पर चोट के निशान के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस शव के शिनाख्त में लगी हुई है. वहीं रानीबाग में गौला नदी में एक अधेड़ की शव मिला,परिजनों के मुताबिक करन सिंह राणा मानसिक रूप से बीमार चल रहा था, जिसका देहरादून में इलाज चल रहा था.

गौर हो कि खटीमा के चकरपुर क्षेत्र में सानिया नाला के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. राहगीरों ने शव देखे जानी की सूचना पुलिस-प्रशासन को दी. जहां शव के पास ही हाईवे के किनारे एक अल्मोड़ा नंबर की टैक्सी भी पुलिस को मिली है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. खटीमा सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

पढ़ें-बागेश्वर: 11 माह की दुधमुंही के साथ मां ने खाया जहर, बच्ची की मौत, मां की हालत गंभीर

शव की शिनाख्त कराई जा रही है, उसके बाद ही पता चल पाएगा की व्यक्ति कहां का है.उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया में आपसी मारपीट के वजह से हत्या होना प्रतीत हो रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हल्द्वानी गौला नदी में मिला अधेड़ का शव: काठगोदाम थाना क्षेत्र के रानीबाग में गौला नदी में एक अधेड़ की शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर मौके पर पहुंची काठगोदाम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि रानीबाग इंदिरा नगर निवासी 45 वर्षीय करन सिंह राणा देर रात खाना खाने के बाद से घर से गायब हो गया था, जिसके बाद उसका शव नदी से मिला है.

परिजनों के मुताबिक करन सिंह राणा मानसिक रूप से बीमार चल रहा था, जिसका देहरादून में इलाज चल रहा था, मृतक का शव घर से कुछ दूरी पर नदी में बरामद हुआ है.काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा, फिलहाल घटना की जांच की जा रही है.

काशीपुर में युवक ने फांसी लगाकर दी जान: काशीपुर में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. वहीं परिजनों ने काशीपुर के मुख्य बाजार के दुकानदार पर युवक के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. युवक ने दुकानदार से कुछ रकम उधार लिए थे, जिसको लेकर दुकानदार आए दिन युवक को परेशान कर रहा था. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated :Mar 7, 2022, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.