ETV Bharat / state

काशीपुर में केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने अधिकारियों के कसे पेंच, निर्माणाधीन फ्लाईओवर को लेकर लगाई फटकार

author img

By

Published : Aug 18, 2022, 8:06 PM IST

Updated : Aug 18, 2022, 8:18 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने गुरुवार को काशीपुर में अधिकारियों के पेंच कसे. काशीपुर के निर्माणाधीन फ्लाईओवर की धीमी रफ्तार पर अजय भट्ट ने अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई. अजय भट्ट काशीपुर में पेयजल योजना का शिलान्यास करने पहुंचे थे.

काशीपुर: नैनीताल ऊधमसिंह नगर सीट से बीजेपी सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट (Union Minister Ajay Bhatt) गुरुवार को काशीपुर पहुंचे. यहां उन्होंने लाखों रुपए से तैयार होने वाली पेयजल योजना का शिलान्यास किया (drinking water scheme in Kashipur). इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और अन्य योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की.

समीक्षा बैठक में मंत्री अजय भट्ट ने विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं में आ रही समस्याओं का निराकरण भी किया. साथ ही अधिकारियों को कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. समीक्षा बैठक में मंत्री अजय भट्ट ने काशीपुर में सीवरेज की समस्या, काशीपुर क्षेत्र में गुलदार का आतंक और अमृत मिशन योजना पर प्रमुखता से चर्चा की.

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने अधिकारियों के कसे पेंच.
पढ़ें- पूर्व CM बीसी खंडूड़ी का स्वास्थ्य खराब, AIIMS में भर्ती, धन सिंह रावत ने मुलाकात कर जाना हालचाल

मंत्री अजय भट्ट ने काशीपुर के निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण भी किया (construction of flyover in Kashipur) है. इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य कछुआ गति से चल रहा है, जिस पर उन्होंने निर्माण दाई संस्था को प्रोजेक्ट मैनेजर और एनएचएआई के अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई (Ajay Bhatt reprimanded officers). फ्लाईओवर का काम 5 सालों से चल रहा है, जिसे हर हाल में 2023 तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.

इसके अलावा मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि काशीपुर मुरादाबाद फोर लेन हाईवे के निर्माण के लिए भी 4000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है, जिसकी स्वीकृति तय मानी जाए. काशीपुर बाईपास के लिए 800 करोड़ रुपए स्वीकृत किये जा चुके हैं.
पढ़ें- तो क्या अतिक्रमण की जद में आया BJP का प्रस्तावित मुख्यालय, हरीश रावत ने की CBI जांच की मांग

Last Updated :Aug 18, 2022, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.