ETV Bharat / state

रुद्रपुर: ट्रक से कुचलकर बाइक सवार दो दोस्तों की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम

author img

By

Published : Aug 6, 2020, 6:06 PM IST

रुद्रपुर में देर रात हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद से दोनों युवकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

two-youth-died-in-road-accident-in-rudrapur
रुद्रपुर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत,

रुद्रपुर: बीती रात रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. राहगीरों ने आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.आज दोनों युवकों के शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

रुद्रपुर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

बीती दे रात रुद्रपुर की काशीपुर रोड पर एक ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जहां रास्ते में ही एक युवक ने दम तोड़ दिया तो वहीं एक ने उपचार के दौरान आज सुबह दम तोड़ा.

two-youth-died-in-road-accident-in-rudrapur
मृतक युवक

पढ़ें- इस महीने के अंत तक दून पहुंच सकते हैं कोच वसीम जाफर, खिलाड़ियों से होंगे रूबरू

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर की खेड़ा कालोनी का रहने वाला युवक ओहाब और उसका दोस्त अनिल किसी काम से रुद्रपुर से काशीपुर रोड की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने किसी तरह उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.

two-youth-died-in-road-accident-in-rudrapur
मृतक युवक

पढ़ें- हल्द्वानी: लापता कोरोना मरीज का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. दोपहर बाद पीएम की कार्रवाई के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया. दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.