ETV Bharat / state

खेल मंत्री पांडे बोले- ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभाओं को निखारने पर दिया जा रहा जोर

author img

By

Published : Nov 27, 2019, 7:39 PM IST

शिक्षा एवं खेल मंत्री अरविंद पांडे खेल को आगे बढ़ाने के लिए उत्तराखंड के हर क्षेत्र में खेल महाकुंभ का आयोजन कर रहे हैं.

sports-minister-arvind-pandey
ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभाओं को निखारने पर दिया जा रहा बल

गदरपुरः शिक्षा एवं खेल मंत्री अरविंद पांडे गूलरभोज स्थित एएनके इंटर कॉलेज पहुंचकर पंचायत स्तरीय खेलों का शुभारंभ किया. साथ ही इस मौके पर खेल मंत्री ने बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया. इस दौरान पांडे ने कहा कि सरकार का उद्देश्य खेलों के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई प्रतिभाओं को बढ़ावा देना है. ताकि बच्चे बुरी संगति से दूर रहें और खेलों के प्रति उनका रुझान बढ़ें.

बता दें कि शिक्षा एवं खेल मंत्री अरविंद पांडे खेल को आगे बढ़ाने के लिए उत्तराखंड के हर क्षेत्र में खेल महाकुंभ का आयोजन कर रहे हैं. इसी कड़ी में अरविंद पांडे ने गुलरभोज में खेल महाकुंभ के अंतर्गत पंचायत स्तरीय खेलों का शुभारम्भ किया. इस मौके पर खेल मंत्री ने खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने वाले छात्रों का उत्साहवर्धन भी किया.

गदरपुर में पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन.
ये भी पढ़ेंःपेंशन को लेकर सैनिकों को न हो टेंशन, हो रही ऐसी कोशिशें: रक्षा मंत्री

इस मौके पर अरविंद पांडे ने कहा कि उनके खेल मंत्री बनने के बाद तीसरे साल खेल महाकुंभ के अंतर्गत पंचायत स्तर से खेलों का शुभारंभ किया गया है. ऐसे में न्याय पंचायत स्तर से चुने हुए खिलाड़ी ब्लॉक स्तर में प्रतिभाग करेंगे. उधर, ब्लॉक स्तर से चुने हुए प्रतियोगी जिला स्तर पर प्रतिभाग करेंगे. इसके उपरांत राज्य स्तर से 100 मीटर दौड़ में प्रथम आने वाले विजेता को एक कार पुरुस्कार स्वरूप भेंट की जाएगी.

Intro:एंकर - उत्तराखंड के शिक्षा एवं खेल मंत्री अरविंद पांडे अपने गृह क्षेत्र गदरपुर के गूलरभोज स्थित ए एन के इंटर कॉलेज के पहुंचकर खेल महाकुंभ के अंतर्गत न्याय पंचायत स्तरीय खेलों का शुभारम्भ किया साथ ही बच्चों का उत्साहवर्धन भी कियाBody:शिक्षा एवं खेल मंत्री अरविंद पांडे द्वारा खेल को आगे बढ़ाने के लिए उत्तराखंड के हर क्षेत्र हर जगह-जगह खेल महाकुंभ का आयोजन कर रहे हैं इसी के चलते हैं शिक्षा एवं खेल मंत्री अरविंद पांडे के क्षेत्र गदरपुर के गुलरभोज में खेल महाकुंभ के अंतर्गत न्याय पंचायत स्तरीय खेलों का शुभारम्भ किया गया जहां खेल मंत्री अरविंद पांडे ने पहुकर खेल महाकुंभ प्रतिभाग करने वाले छात्रों का उत्साहवर्धन किया

आपको बताते चलें कि उत्तराखंड के शिक्षा एवं खेल मंत्री अरविंद पांडे अपने गृह क्षेत्र गदरपुर के गूलरभोज स्थित ए एन के इंटर कॉलेज के प्रांगण में पहुंचकर खेल महाकुंभ के अंतर्गत न्याय पंचायत स्तरीय खेलों का शुभारम्भ किया साथ ही बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि उनके खेल मंत्री बनने के बाद तीसरे वर्ष खेल महाकुंभ के अंतर्गत न्याय पंचायत स्तर से खेलों का शुभारंभ किया गया है न्याय पंचायत स्तर से चुने हुए खिलाड़ी ब्लॉक स्तर में प्रतिभाग करेंगे तथा उसके बाद ब्लॉक स्तर से चुने हुए प्रतियोगी जिला स्तर पर प्रतिभाग करेंगे इसके उपरांत राज्य स्तर से 100 मीटर दौड़ में प्रथम विजेता को एक कार दी जाएगी,
और कहा हमारा उद्देश्य खेलों के मकसद से ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाकर बढ़ावा देना है जिससे बच्चे नशे से दूर रहे तथा खेलों के प्रति जागरूक रहें
और कहा खेल महाकुंभ से निकले हुए बच्चे पिछले वर्ष माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम खेलो इंडिया में भी भाग लिया था तथा उत्तराखंड का और अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया था इसलिए हम चाहते है कि इस बार खेल महाकुंभ के जरिए पहले भी ज्यादा बच्चे प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम खेलो इंडिया में पहुकर उत्तराखंड के साथ साथ अपने क्षेत्र का नाम रोशन करे इसलिए खेल महाकुंभ कराया जा रहा हैConclusion:वाइट - कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.