ETV Bharat / state

रुद्रपुर पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 18 बाइकें बरामद

author img

By

Published : Dec 19, 2022, 8:18 PM IST

ऊधमसिंह नगर जिले सहित आसपास के इलाकों में बाइकों की चोरी करने वाले तीन शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी को दिनेशपुर थाना क्षेत्र के पकड़ा गया है. एक आरोपी 15 हजार रुपए का इनामी है, जिसकी पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी.

Rudrapur police
Rudrapur police

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने दिनेशपुर थाना क्षेत्र से तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी की 18 बाइकें बरामद हुई है. पुलिस की गिरफ्तार में आया आरोपियों में एक बदमाश 15 हजार रुपए का इनामी भी है. तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.

ऊधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि 18 दिसंबर को लवप्रीत नाम के व्यक्ति ने बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था. बाइक की बारमदी और चोरी की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया था. रविवार 18 दिसंबर देर रात पुलिस टीम विजय नगर के पास चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर सवार तीन युवक आते हुए दिखाई दिए.
पढ़ें- पर्स लूटकर फरार हुए बदमाश ने की एक गलती, कुछ ही घंटों में पुलिस ने दबोचा

पुलिस के मुताबिक बाइक सवार तीनों लोग उन्हें देखकर घबरा गए. पुलिस ने शक होने पर बाइक के कागजात मांगे तो कुछ भी नहीं दिखा पाए और उल्टा-सीधा जवाब देने लगे. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बाइक चोरी का होना कबूल किया.

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने अपना नाम विजय विश्वास, मलकीत सिंह निवासी दिनेशपुर और जय सिंह निवासी ट्रांजिट कैंप बताया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मोहनपुर नंबर एक नदी के पास झाड़ियों उन्होंने 17 चोरी की बाइकों को छिपा कर रखा है. जिसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 17 और बाइकें बरामद की गई. आरोपी आसपास के क्षेत्र के अलावा बॉडर क्षेत्र यूपी में भी बाइकों को कम दामों में बेचा करते थे. गिरफ्तार आरोपी मलकीत सिंह दिनेशपुर थाने में दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहा था. आरोपी के खिलाफ 15 हजार का इनाम भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.