ETV Bharat / state

यहां बिकते थे हाथी दांत, छिपकली सहित दुर्लभ जीवों के अंग, तंत्र क्रिया में होता था इस्तेमाल

author img

By

Published : Aug 14, 2021, 7:11 AM IST

Updated : Aug 14, 2021, 1:30 PM IST

रुद्रपुर में वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर बड़ी तादाद में पंसारी की दुकान से प्रतिबंधित वन्यजीवों के अंग बरामद किए हैं. इन वन्यजीवों के अंगों का प्रयोग तांत्रिक क्रियाओं के लिए किया जाता है.

rudrapur
पंसारी की दुकान से प्रतिबंधित वन्यजीवों के अंग बरामद.

रुद्रपुर: शहर में एक दुकान में प्रतिबंधित वन्यजीवों के अंगों की तस्करी का मामला सामने आया है. जहां वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर पंसारी दुकान संचालक को गिरफ्तार किया है. वहीं, वन विभाग की कार्रवाई से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

गौर हो कि रुद्रपुर में पंसारी की दुकान में प्रतिबंधित वन्यजीवों के अंगों की बिक्री की सूचना वन विभाग को मिली थी. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने दुकान में छापेमारी कर संचालक को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान दुकान से सात मॉनिटर लिजर्ड, एक रीफ बिल्ड और 730 ग्राम कोरल के अलावा 144 ग्राम हाथी दांत का चूरा भी बरामद किया गया.

पढ़ें-गुलदार ने किया हमला तो ये महिला बन गई 'चंडी', दरांती के वार से भगाया

पूछताछ में पंसारी स्वामी ने अपना नाम विवेक गंभीर निवासी गोल मार्केट बताया है. टीम ने आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. जहां से आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें-एक साल से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार, नकली पुलिस बनकर लूट थी महिला की चेन

बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से प्रभागीय वन अधिकारी डॉ. अभिलाषा सिंह को सूचना मिली थी कि रुद्रपुर में आयुर्वेदिक (पंसारी) स्टोर में प्रतिबंधित वन्यजीवों से बनाया सामान बेचा जा रहा है. इस पर वन क्षेत्राधिकारी सुरक्षा बल, तराई केंद्रीय वन प्रभाग की टीम के साथ छापेमारी की. प्रभागीय वन अधिकारी डॉ. अभिलाषा सिंह ने जब बरामद सामग्री की खरीद के कागज मागे गए तो दुकान दिखाने में असमर्थ रहा. ऐसे में आरोपी दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि पंसारी की इस दुकान पर किराने के साथ-साथ आयुर्वेदिक दवाओं की भी बिक्री की जाती है. इसी आड़ में यहां वन जीवों के अंग बेचे जा रहे थे. वन विभाग की टीम को यहां के कई वन्यजीवों के अंग बरामद किये हैं. जानकारी के मुताबिक, वन्यजीवों के अंगों का प्रयोग तांत्रिक क्रियाओं के लिए किया जाता है.

Last Updated :Aug 14, 2021, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.