ETV Bharat / state

जसपुर पहुंचे प्रीतम सिंह, आपदा पीड़ितों को 10 लाख का मुआवजा देने की मांग

author img

By

Published : Oct 22, 2021, 5:02 PM IST

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह आज काशीपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने सरकार से आपदा पीड़ितों को 10 लाख का मुआवजा देने की मांग की है.

Leader of Opposition Pritam Singh
Leader of Opposition Pritam Singh

काशीपुर: उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में चुनावी गतिविधियां भी तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में आज नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह उधम सिंह नगर के दौरे पर रहे. इस दौरान प्रीतम सिंह जसपुर में क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान के आवास पर भी पहुंचे. पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया.

इस दौरान प्रीतम सिंह ने राज्य सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि उत्तराखंड आपदा में कई लोगों के घर उजड़ गए हैं. कई परिवारों ने अपनों को खो दिया है. ऐसे में राज्य सरकार को पीड़ितों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देना चाहिए. प्रीतम सिंह ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड आए और आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई दौरा भी किया लेकिन राज्य सरकार को कोई राहत पैकेज देने की घोषणा नहीं की.

पढ़ें- नारायणबगड़ के आपदाग्रस्त डुंग्री गांव पहुंचे CM धामी, गले लगकर पीड़ितों को दी सांत्वना, सौंपा चेक

प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड सरकार के हाथ खाली हैं. ऐसे में केंद्र सरकार को राज्य सरकार की मदद करनी चाहिए. प्रीतम सिंह ने डबल इंजन की सरकार को पूरी तरह फेल करार दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.