ETV Bharat / state

Police Beating Man Video: खटीमा में 'खाकी' पर लगा पिटाई का आरोप, 4 लोगों पर केस दर्ज

author img

By

Published : Jan 12, 2023, 7:19 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 7:29 PM IST

Khatima Police beating video Viral
पुलिस पर पिटाई का आरोप

उधमसिंह नगर के खटीमा में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिसकर्मी कुछ ग्रामीणों के साथ मारपीट और जबरन गाड़ी में डालने का प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं. ग्रामीणों ने 17 मील पुलिस चौकी के प्रभारी संदीप पिलखवाल पर पिटाई करने का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने अपनी सफाई दी है. जिसमें उनका कहना है कि ग्रामीण सरकारी काम में बाधा डाल रहे थे. ऐसे में उन्हें बल प्रयोग करना पड़ा.

पिटाई का वीडियो वायरल.

खटीमाः यूपी सीमा पर स्थित खटीमा के 17 मील पुलिस चौकी के प्रभारी संदीप पिलखवाल पर ग्रामीणों को जबरन चौकी ले जाने और मारपीट करने का आरोप लगा है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस की मानें तो जमीन विवाद को सुलझाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया, लेकिन ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वहीं, मामले में खटीमा पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने समेत अन्य आपराधिक धाराओं में दो युवतियों और दो युवकों पर मुकदमा दर्ज किया है.

दरअसल, खटीमा में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें 17 मील पुलिस चौकी प्रभारी संदीप पिलखवाल कुछ पुलिस वालों के साथ जबरन एक बुजुर्ग को गाड़ी में डालकर पुलिस चौकी ले जाने का प्रयास कर रहे हैं. जिसका मौके पर मौजूद उसके परिवार की कुछ महिलाएं विरोध कर रही हैं. मामले में पुलिस ने बुजुर्ग पीर मोहम्मद उसके बेटे रहीम के साथ ही उसकी दो बेटियों रेहना और शाहाना के खिलाफ सरकारी काम में बाधा समेत अन्य आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

क्या बोली पुलिस? मामले में खटीमा कोतवाली के एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो 17 मील पुलिस चौकी क्षेत्र के नौसर गांव का है. नौसर गांव में पीर मोहम्मद के परिवार और जयचंद के परिवार के बीच जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने जब पीर मोहम्मद को पुलिस चौकी पहुंचने को कहा तो उन्होंने अभद्रता शुरू कर दी.

लिहाजा, पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर उन्हें गाड़ी में डालकर पुलिस चौकी ले जाया गया. जिसका वीडियो बनाकर कुछ लोगों ने वायरल किया है. पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए पीर मोहम्मद उसके बेटे रहीम के साथ ही उनकी दो बेटियों रेहना और शाहाना के खिलाफ केस दर्ज कराया है. उधर, लोगों का पुलिस के रोष देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ेंः दिव्यांग को पीटने पर बाप बेटे पर मुकदमा दर्ज, लालबत्ती लगी गाड़ी पुलिस ने की सीज

Last Updated :Jan 12, 2023, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.