ETV Bharat / state

500 CCTV खंगालने के बाद लगा बदमाशों का सुराग, ट्रक चोरी मामले में 4 गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 24, 2022, 4:21 PM IST

Rudrapur truck robbery case
Rudrapur truck robbery case

उधमसिंह नगर पुलिस ने रुद्रपुर ट्रक लूट का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस के हत्थे चार बदमाश चढ़े हैं. सभी को रुद्रपुर से ही गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी का ट्रक भी बरामद कर लिया है.

रुद्रपुर: बीती 18 अगस्त को रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र से चोरी हुए ट्रक का पुलिस ने खुलासा किया (Rudrapur truck robbery case) है. ट्रक लूटकांड में पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह (inter state thieves gang) के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया (Police arrested four members) है. हालांकि इस मामले में अभी भी तीन आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन तमंचे, नकदी और घटना में इस्तेमाल कार को बरामद किया है. आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जो चोरी के वाहनों को उत्तर प्रदेश और राजस्थान में ठिकाने लगाया करते थे.

500 CCTV खंगालने के बाद लगा बदमाशों का सुराग.
पढ़ें- रुड़की में बाइक सवार बदमाशों ने महिला से चेन लूटी, 10 दिन में तीसरी वारदात

18 अगस्त को रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने काशीपुर रोड से ट्रक लूट की वारदात को अंजाम दिया था. मामले में पीड़ित चालक द्वारा कोतवाली पुलिस को शिकायत दर्ज की गई थी. मामले में आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई टीम का गठन कर जांच की गई तो टीम को अहम सुराग हाथ लगे, जिसके आधार पर अंतरराज्यीय चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया.

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि जांच के दौरान टीम ने 500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला गया. वहीं 23 अगस्त को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि ट्रक लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपी एक और लूट की घटना को अंजाम देने के लिए रुद्रपुर आ रहे हैं, जिसपर टीम ने लम्बाबड को जाने वाले रास्ते में आरोपियों की घेराबंदी की. तभी एक यूपी नंबर की कार UP 37 AT 6684 आती हुई दिखाई दी.

पुलिस ने बताया कि घेराबंदी कर कार को रोका गया तो कार से फिरोज निवासी हापुड़ देहात, नफीस निवासी मेरठ और खालिद निवासी गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उनके द्वारा ट्रक लूट की वारदात को कबूल किया.
पढ़ें- व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पत्नी और बच्चों पर हत्या का आरोप

आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने साथी पप्पू उर्फ अब्दुल रहमान निवासी गाजियाबाद, नफीस निवासी गाजियाबाद और सिपु निवासी गाजियाबाद के साथ मिल कर ट्रक लूट को अंजाम दिया था. लूट का ट्रक हापुड में छिपाया गया है. आरोपियों की निशानदेही पर टीम ने गढ़मुक्तेश्वर से आगे हरियाणा मरुथल ढाबे से पहले पंचक की दुकान के पास खड़े ट्रक को बरामद किया गया.

ट्रक में निगरानी हेतु बैठे असलम निवासी मुरादनगर हापुड को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से दो मोबाइल, 3 तमंचे, पांच कारतूस, 37 हजार रुपए और एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है. जबकि तीन आरोपी फरार चल रहे हैं. आरोपी लूट के वाहनों को राजस्थान में ठिकाने लगाते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.