ETV Bharat / state

व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पत्नी और बच्चों पर हत्या का आरोप

author img

By

Published : Aug 24, 2022, 9:54 AM IST

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में 45 साल के व्यक्ति की मौत के मामले में मृतक की पत्नी और बच्चों पर हत्या का आरोप लगा है. मृतक के भाई ने ही इस मामले में उसकी पत्नी और बच्चों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले के किच्छा में 45 साल के व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई (Man dies under suspicious circumstances). पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक का नाम सिंह कालोनी दरऊ निवासी दिलेर सिंह था, जो अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था. दिलेर सिंह के भाई ने मृतक की पत्नी और बच्चों पर ही हत्या का आरोप लगाया (wife and children accused of murder) है.

प्रभारी निरीक्षक किच्छा धीरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें दिलेर सिंह के मौत की सूचना मिली थी, जिसके बाद वे वहां पहुंचे थे. दिलेर सिंह के शरीर और सर पर चोट के निशान थे. दिलेर सिंह की भाई ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें उसने मौत के लिए मृतक की पत्नी और बेटे को जिम्मेदार बताया है.
पढ़ें- हरिद्वार में झाड़ियों से बरामद बच्ची के शव की शिनाख्त, पिता पर टिकी पुलिस की शक की सुई

पुलिस ने बताया कि मृतक के भाई का आरोप है कि पत्नी और उसके बच्चे दिलेर सिंह के साथ मारपीट करते थे. इसी वजह से उसकी मौत हुई है. मृतक के भाई ने बताया की दिलेर सिंह की पहली पत्नी की मौत हो गई थी. 20 साल पहले उसने परमजीत कौर से दूसरा विवाह किया था. परमजीत कौर से पहले ही एक लकड़ा और एक लड़की. शादी के बाद उसने एक और बेटी को जन्म दिया.

अब परमजीत कौर ने संपत्ति के खातिर उसके भाई की हत्या कर दी. मृतक की पत्नी ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा दिलेर सिंह नशे का आदी था. उसके बेटे के वेतन से ही घर चलता था. पिछले कुछ समय से उसके पास नशा खरीदने के लिए पैसे नहीं थे, जिसके चलते उसकी मौत हो गयी. वही पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.