ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों के वाहन की चपेट में आने से एक शख्स की मौत, मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Dec 31, 2020, 10:19 AM IST

Updated : Dec 31, 2020, 4:49 PM IST

आरोपी कॉस्टेबल प्रवीण थाना बाजपुर, गौरव राठौर निवासी बाजपुर, जीवन निवासी नैनीताल के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है. तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

rudrapur
रुद्रपुर पान दुकान संचालक की मौत

रुद्रपुर: पान की दुकान चलाने वाले एक शख्स के साथ बाजपुर थाने में तैनात सिपाही सहित अन्य दो लोगों का विवाद हो गया. इस दौरान पान की दुकान चलाने वाला शख्स उनके वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मामले में देर रात हंगामा होता देख एसएसपी के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ हत्या और मारपीट का मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही मामले की जांच काशीपुर इंस्पेक्टर को सौंपी गई है.

वाहन की चपेट में आने से एक शख्स की मौत

मामूली बात को लेकर उपजे विवाद के दौरान गाड़ी की चपेट में आने से हुई पान खोखा संचालक की मौत हो गई. जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर बाजपुर थाने में तैनात सिपाही सहित अन्य दो लोगों के खिलाफ हत्या और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच के लिए काशीपुर कोतवाल को घटना की जांच सौंपी है. पुलिस ने हत्या और मारपीट के मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी अनुसार उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर थाना क्षेत्र में बीती देर रात पान दुकान संचालक की बाजपुर थाने में तैनात सिपाही और उसके दो साथियों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद बढ़ता देख पान खोखा संचालक गौरव रुहेल का भाई अजय भी मौके पर पहुंच गया. विवाद के दौरान गौरव रुहेल सिपाही पक्ष के लोगों की गाड़ी की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें: आज और कल मसूरी का ट्रैफिक रूट रहेगा डायवर्ट, रूट प्लान देखकर ही घर से निकलें

पान खोखा संचालक की मौत की खबर के बाद क्षेत्र के लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने कोतवाली बाजपुर के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया. हंगामे की सूचना पर एसपी काशीपुर सहित तमाम फोर्स भी थाने पहुंची. जिसके बाद रात्रि लगभग 2 बजे एसएसपी दलीप सिंह कुंवर भी कोतवली पहुंचे. एसएसपी के निर्देश पर मृतक के भाई की तहरीर पर सिपाही प्रवीण थाना बाजपुर, गौरव राठौर निवासी बाजपुर, जीवन निवासी नैनीताल के खिलाफ 302, 504, 506 आईपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. साथ ही एसएसपी ने मामले की जांच काशीपुर के कोतवाल को सौंपा है. जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि बाजपुर क्षेत्र अंतर्गत जो दुखद घटना घटित हुई है, उसके संबंध में मृतक के भाई अजय रुहेला की तहरीर पर कोतवाली पुलिस द्वारा 302, 504, 506, आईपीसी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में आरोपी कॉस्टेबल प्रवीण थाना बाजपुर, गौरव राठौर निवासी बाजपुर, जीवन निवासी नैनीताल के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है. तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. प्रकरण की पारदर्शिता के कारण मामले की विवेचना एसएचओ काशीपुर संजय पाठक को सौंपी गई है.

Last Updated :Dec 31, 2020, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.