ETV Bharat / state

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

author img

By

Published : Sep 29, 2021, 9:18 PM IST

सितारगंज ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन
सितारगंज ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

जिलाधिकारी रंजना राजगुरु और क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया.

खटीमा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज में 65 लाख की लागत से ढाई सौ एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो गया. जिसका जिलाधिकारी रंजना राजगुरु और क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. इस प्लांट से 36 बेडों को पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन दी जा सकेगी.

जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कहा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज में 250 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया. जिससे अभी 36 बेडों को पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की सप्लाई दी जा रही है.

वहीं, सामान्य मरीजों को इस प्लांट से 100 बेड को पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन दी जा सकेगी. जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो में ऑक्सीजन सिलेंडर व ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दिए गये हैं.

ये भी पढ़ें: बुधवार को कोरोना के 11 नए मामले मिले, 15 मरीज हुए स्वस्थ

उन्होने स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य संबंधित उपकरणों का बेहतर ढंग से प्रयोग करें. ताकि आमजन को उसका मिल सके. सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा ने कहा आज मैंने जिलाधिकारी के साथ ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया. इससे स्थानीय जनता को बहुत लाभ मिल सकेगा. साथ ही उनका प्रयास है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज में अधिक से अधिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके, जिसके लिए वह प्रयासरत हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.