ETV Bharat / state

बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा, दर्दनाक मौत

author img

By

Published : Sep 18, 2021, 1:57 PM IST

अमरिया-पीलीभीत रोड पर एक ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क गिर गया और ट्रक के पिछले टायरों की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी.

bike rider died in accident
bike rider died in accident

खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज कोतवाली क्षेत्र में एक ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. इस घटना में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्रक को अपने कब्जे में लिया है.

बताया जा रहा है कि अमरिया-पीलीभीत रोड पर एक ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क गिर गया और ट्रक के पिछले टायरों की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं, ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़ फरार हो गया.

पढ़ें- मसूरी-देहरादून मार्ग पर खाई में गिरी कार, पांच घायल

जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक और ट्रक को कब्जे में ले लिया. साथ ही लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, एसआई जीएस गोला ने बताया कि मृतक बासेड़ा गांव का रहने वाला है. फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.