ETV Bharat / state

महिला ने सुसरालियों पर लगाया हत्या का आरोप, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Dec 26, 2019, 12:05 AM IST

न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने महिला के सास-ससुर देवर सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

Kashipur
काशीपुर

काशीपुर: कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने महिला के सास-ससुर और देवर समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. इससे पहले पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत भी की थी, लेकिन तब पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था. इसके बाद महिला कोर्ट की शरण में गई. मंगलवार को कोर्ट ने पुलिस को इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया. जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई की.

पीड़िता वर्षा ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट काशीपुर के यहां एक प्रर्थना पत्र दिया था. जिसमें उसने कहा था कि ढाई साल पहले उसकी शादी सोनू पुत्र राम गोपाल के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद सुसराल वालों ने उसे और उसके पति को घर से अलग कर दिया था. हालांकि बाद में रिश्तेदारों के दबाव में उन्हें घर में एक कमरा दे दिया गया था. इसके बाद उनको एक बेटी भी हुई.

पीड़िता का आरोप है कि इसी बीच उनकी सास-ससुर और देवर ने पुस्तैनी जमीन बेचकर उसकी सारी रकम अपने पास रख ली. जब इस बारे में उनके पति सोनू ने सुसरालियों ने बात कि तो उनके देवर मोनू व विकास ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी.

पढ़ें- पैसिफिक मॉल पर लगा करोड़ों का जुर्माना, 6 जनवरी तक राशि जमा करने के आदेश

पीड़िता के मुताबिक, 16 अक्टूबर को अपने बच्चे की दवा लेने वो अस्पताल गई थी. इसके बाद पति ने उसे मायके रामपुर भेज दिया था. वहीं, 16 अक्टूबर को ही बेची गई पुश्तैनी जमीन के रुपयों को लेकर ससुरारियों से उसके पति से विवाद हुआ था. आरोप है कि बेची गई जमीन के पैसों को लेकर परिजनों ने सोनू की हत्या कर दी.

जिसकी पीड़िता ने पुलिस में शिकायत भी की थी, लेकिन किसी भी उसकी एक नहीं सुनी. आखिर में पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना-पत्र दिया. जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Intro:


Summary- एक महिला ने पैतृक सम्पत्ति की खरीद-फरोख्त की रकम के लेनदेन को लेकर अपने देवर समेत अन्य ससुरालियों पर अपने पति की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

एंकर- एक महिला ने पैतृक सम्पत्ति की खरीद-फरोख्त की रकम के लेनदेन को लेकर अपने देवर समेत अन्य ससुरालियों पर अपने पति की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Body:वीओ- दरअसल पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर थाना टाण्डा दढ़ियाल के ग्राम मेवलाधारू पोस्ट बहुपुरा निवासी वर्षा पुत्री सतीश कश्यप ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में अपने अधिवक्ता के माध्यम से दिये प्रार्थना पत्र में कहा कि उसका विवाह करीब ढाई वर्ष पूर्व काशीपुर के मोहल्ला पक्काकोट मानपुर रोड स्थित प्रभुविहार कालोनी निवासी सोनू पुत्र राम गोपाल के साथ हुआ था। विवाह के कुछ दिन बाद उसके ससुरालियों ने उसे व उसके पति को घर से अलग कर दिया था। बाद में रिश्तेदारों के दबाव में उन्हें घर में ही एक कमरा रहने को दिया गया। इस बीच पति के संसर्ग से एक पुत्री भी हुई। आरोप है कि इस बीच उसके ससुर व सास ने देवर मोनू के कहने पर परिवार की पुस्तैनी जमीन बेच उसकी सारी रकम अपने पास रखे जाने पर उसके व उसके पति सोनू द्वारा इस बावत पूछे जाने पर देवर सोनू व विकास ने उनके गाली-गलौच कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। उसका कहना है कि 16 अक्टूबर को वह अपने पति के साथ सरकारी अस्पताल में बच्चे को मासिक टीका लगवाया तथा पति के साथ करवाचौथ की खरीदारी भी की। बाद में पति की रजामंदी से वह अपने मायके चली गयी। इस दौरान पति ने करवाचौथ की शाम को उससे ससुराल आने का वादा भी किया। आरोप है कि 16 अक्टूबर की रात को उसकी गैरमौजूदगी में उसके पति सोनू को अकेला देख जमीन की रकम को लेकर झगड़ा करते हुए ससुरालियों ने सोनू की हत्या कर दी। फोन पर सम्पर्क न होने पर किसी अनहोनी की आशंका को लेकर उसने फुफेरे ससुर राजेश को फोन किया तो उन्होंने सोनू द्वारा आत्महत्या करने की बात कही। कहा कि संस्कार आदि के बाद जब उसके द्वारा अपने पति की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मांगी गयी तो ससुरालियों व पुलिस ने रिपोर्ट देने से इंकार कर दिया और न ही उसकी पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्ज की। उसका कहना है कि उसके ससुरालीगण शातिर किस्म के व्यक्ति हैं जिनसे उसे व उसके बच्चे को जान का खतरा बना हुआ है। वहीं उक्त लोग उसे व उसके माता-पिता समेत रिश्तेदारों को झूठे मुकदमे में फंसाने की भी लगातार धमकी दे रहे हैं। न्यायालय ने प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए कोतवाली पुलिस को इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिये हैं। पुलिस ने रामगोपाल, रानी देवी, मोनू, विकास, राजवती के खिलाफ धारा 302 आईपीसी में नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.