ETV Bharat / state

कार बेचने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, जानिए क्या है पूरा मसला

author img

By

Published : Feb 12, 2021, 4:52 PM IST

काशीपुर में एक कार मालिक द्वारा कार बेचने के नाम पर धोखाधड़ी कर खरीदार से 4.65 लाख रुपये हड़प लिए गए. इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

kashipur car fraud case news
kashipur car fraud case news

काशीपुरः एक कार मालिक द्वारा कार को लेकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. कार विक्रेता ने खरीदार से 4.65 लाख रुपये हड़प लिए. वहीं इस मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर काशीपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दरअसल, बाजपुर के ग्राम चकरपुर निवासी राजू कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसने एक कार का सौदा 6.15 लाख में किया था. जिसमें से 2.70 लाख का भुगतान कर दिया गया. शेष 3.45 लाख का भुगतान 30 किस्तों में बैंक को करना था. उसने 17 किस्त कार विक्रेता नरेंद्र सिंह निवासी वैशाली कालोनी काशीपुर के खाते में डाल दी. वहीं, जब वह 13 किस्तें एक साथ जमा करने बैंक में गया तो पता चला कि कार का खाता एनपीए हो चुका है. ऐसा लगातार किस्त जमा न करने के कारण हुआ है. इस पर जब उसने नरेंद्र से बात की तो वह टालमटोल करने लगा.

ये भी पढ़ेंः सड़क हादसे में एक की मौत, पुलिस हिरासत में दो कार ड्राइवर

वहीं, पीड़ित ने आरोप लगाया कि कार विक्रेता ने धोखाधड़ी कर उससे 4.65 लाख की रकम हड़प ली है. पुलिस ने आरोपी नरेंद्र सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.