ETV Bharat / state

Ramnagar G20 Meeting: दीपक रावत ने जी 20 बैठक की तैयारियों का लिया जायजा, बस से किया सड़क का निरीक्षण

author img

By

Published : Mar 7, 2023, 10:02 AM IST

28 से 30 मार्च तक रामनगर में जी 20 बैठक प्रस्तावित है. इस दौरान रामनगर में विदेशी मेहमानों का जमावड़ा लगेगा. ऐसे में जी 20 बैठक की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कुमाऊं कमिश्नर पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वे बस से अधिकारियों संग सड़क का निरीक्षण करते हुए रुद्रपुर डीडी चौक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को समय से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

कुमाऊं कमिश्नर ने जी 20 बैठक की तैयारियों का लिया जायजा

रुद्रपुर: इस बार भारत जी 20 की अध्यक्षता कर रहा है. जिसको लेकर देश के कई हिस्सों में जी 20 बैठकें आयोजित की जा रही हैं. वहीं, उत्तराखंड के ऋषिकेश, हल्द्वानी और रामनगर में भी जी 20 बैठक है. रामनगर में होने वाली जी 20 बैठक की तैयारियों का जायजा लेने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने जनपद के अधिकारियों संग बस में बैठकर सड़क का जायजा लिया. इस दौरान दीपक रावत ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

रामनगर में जी 20 की प्रस्तावित बैठक को लेकर कुमाऊं कमिश्नर ने पहले पंतनगर एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. जिसके बाद वह अधिकारियों संग बस में पंतनगर एयरपोर्ट से रुद्रपुर तक काफिले के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आपस में तालमेल करते हुए समय से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: Ramnagar G20 Meeting: सौंदर्यीकरण में जुटा प्रशासन, सड़क किनारे से हटाया अतिक्रमण

नैनीताल जनपद स्थित रामनगर में 28 से 30 मार्च तक जी 20 की बैठक होनी है. इस दौरान विदेशी मेहमान पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से सुरक्षा के बीच उनका काफिला कार्यक्रम स्थल रामनगर पहुंचेगा. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने इसका जायजा लिया. उन्होंने पंतनगर एयरपोर्ट का निरीक्षण करते हुए बस से ठीक उसी अंदाज में सड़क का जायजा लिया. जिस तरह मेहमानों को रामनगर ले जाया जाएगा.

वह पंतनगर एयरपोर्ट से वॉल्वो बस में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के साथ डीएम युगल किशोर पंत, सीडीओ विशाल मिश्रा, एडीएम जय भारत सिंह और एसपी क्राइम सहित कई विभागों के अधिकारियों मौजूद थे. इस दौरान यह काफिला पंतनगर एयरपोर्ट से रुद्रपुर डीडी चौक पहुंचा. दीपक रावत ने एनएच पर हो रहे काम का भी जायजा लिया. कुमाऊं कमिश्नर ने सड़क किनारे साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए. साथ ही अधिकारियों को समय सीमा के भीतर सभी कामों को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.