ETV Bharat / state

कुमाऊं कमिश्नर ने किया अस्पताल का निरीक्षण, गंदगी पर जताई नाराजगी, CDO को जांच के आदेश

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 11, 2024, 7:26 PM IST

Updated : Jan 11, 2024, 9:08 PM IST

Commissioner Deepak Rawat inspected the hospital कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. उन्होंने साफ-सफाई को लेकर नाराजगी जताई. औषधि खाने में अनियमितताएं मिलने पर सीडीओ को जांच करने के निर्देश भी दिए.

Deepak Rawat
दीपक रावत

कुमाऊं कमिश्नर ने किया अस्पताल का निरीक्षण.

रुद्रपुर: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने गुरुवार को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल के विभिन्न पटल का निरीक्षण कर गंदगी को लेकर अपनी नाराजगी भी जताई. औषधीय भंडार में अनियमितताएं पाए जाने पर सीडीओ को जांच करने के निर्देश भी दिए.

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत एक दिवसीय दौरे पर उधमसिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर पहुंचे. उनके अस्पताल पहुंचते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अस्पताल स्टाफ मुस्तैदी से काम पर जुट गया. इस दौरान दीपक रावत ने जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल के विभिन्न डिपार्टमेंट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उपचार कर रहे मरीजों और उनके तीमारदारों से बातचीत भी की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई को लेकर अधिकारियों से नाराजगी भी जताई.

उन्होंने डॉक्टर्स एवं अस्पताल प्रबंधन को सख्त निर्देश दिए कि मरीजों का इलाज संवेदनशील होकर किया जाए. जिन दवाओं की उपलब्धता अस्पताल में है, उन्हीं दवाओं को मरीजों को दिया जाए. बाहरी दवाएं लेने के लिए मरीजों को विवश न करें. उन्होंने कहा कि अगर मरीजों बाहर से दवाई लेने के लिए मजबूर किया तो शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी के गौलापार में विकास कार्यों पर रोक, कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

इसके बाद उन्होंने औषधि रूम का निरीक्षण भी किया. पत्रावलियों के अवलोकन पर उन्हें कई अनियमितताएं मिली. जिसपर उन्होंने कर्मचारी को फटकार भी लगाई. उन्होंने चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर (सीडीओ) को पूरे मामले की जांच करने के निर्देश जारी किए हैं. जबकि चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट (सीएमएस) को निर्देश देते हुए कहा कि दवाओं की आपूर्ति स्टॉक खत्म होने से पहले ही सुनिश्चित कर ली जाए.

Last Updated :Jan 11, 2024, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.