ETV Bharat / state

दिवाली पर मातम में बदली खुशियां, सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत, अनाथ हुआ 7 साल का मासूम

author img

By

Published : Oct 24, 2022, 5:53 PM IST

Updated : Oct 24, 2022, 6:03 PM IST

उधमसिंह नगर के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई. जबकि, उनका सात साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी हालत भी चिंताजनक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि मारुति वैन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी. जिसमें उनकी मौत हो गई.

Husband Wife Died in Road Accident
सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत

खटीमाः दीपावली के पर्व पर नानकमत्ता थाना क्षेत्र में दुखद सड़क हादसा हुआ है. यहां अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर घर जा रहे दंपति को मारुति वैन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, सात साल का मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, नानकमत्ता थाना क्षेत्र में धर्मेंद्र राणा अपनी पत्नी विद्या देवी और सात वर्षीय बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव नवादिया जा रहे थे. तभी रास्ते में तेज रफ्तार से आ रही मारुति वैन ने उन्हें सामने से जोरदार टक्कर (Maruti Van Hit Bike Rider) मार दी. जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत (Husband Wife Died in Road Accident) हो गई. जबकि, मासूम बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया. वहीं, वैन चालक टक्कर मारने के बाद फरार हो गया.

सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत.
ये भी पढ़ेंः बागेश्वर में मोटर पुल से सरयू नदी में गिरे दो पेंटर, एक की मौत

मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चे को सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया है. वहीं, पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके अलावा पुलिस फरार वैन चालक की तलाश कर रही है. उधर, घटना के बाद दिवाली के मौके पर गांव में मातम पसरा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी के भैंस्वाड़ा गांव में महिला ने की आत्महत्या

Last Updated :Oct 24, 2022, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.