ETV Bharat / state

काशीपुर और हल्द्वानी में बिगड़ा मौसम का मिजाज, तेज बारिश के साथ गिरे ओले

author img

By

Published : May 25, 2023, 9:34 PM IST

Updated : May 25, 2023, 10:28 PM IST

उत्तराखंड में गुरुवार को मौसम ने करवट ली है. जिससे काशीपुर और हल्द्वानी समेत कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई और तेज गर्जना के साथ ओलावृष्टि भी हुई है. हालांकि बारिश होने से तापमान में गिरावट देखी गई है.

heavy rain in Kashipur
काशीपुर और हल्द्वानी में बिगड़ा मौसम का मिजाज

काशीपुर और हल्द्वानी में बिगड़ा मौसम का मिजाज.

काशीपुर/ हल्द्वानी: काशीपुर और आसपास के क्षेत्रों में आज दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और एक बार फिर आसमान में काले घने बादल छा गए. जिसके बाद तेज हवाएं और तेज बारिश के साथ-साथ जमकर ओले गिरे. वहीं, आज हल्द्वानी में भी दोपहर के बाद मौसम का मिजाज अचानक बदल गया और तेज मूसलाधार बारिश शुरू हो गई.

मौसम विभाग ने दी चेतावनी: मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में आज ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने और गर्जन के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जताया था. वहीं, 26 और 29 अप्रैल को राज्य के पर्वतीय इलाकों में तेज हवा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई गई है.

मूसलाधार बारिश से तापमान में आई गिरावट: मौसम की मार फलदार वृक्षों के लिए काफी नुकसानदेह साबित हो रही है, क्योंकि इस समय पहाड़ों में कई प्रकार के फलों की फसल तैयार हो रही है. ऐसे में मौसम में बदलाव होना किसानों के लिए परेशानी है. हालांकि तेज मूसलाधार बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज़ की जा रही है और लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है.

सड़कों पर हुआ जलभराव: वहीं, मौसम विभाग ने कल तक नैनीताल में बारिश का पूर्वानुमान जताया है. आज बारिश होने के कारण सड़कों पर भारी जलभराव हो गया है. जिससे राहगीरों समेत स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, इससे पहले उत्तरकाशी के यमुनोत्री हाईवे पर आंधी से पेड़ गिर गया था, जिससे होटल में ठहरी महिला की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: यमुनोत्री हाईवे पर होटल में ठहरी महिला से टकराया चीड़ का पेड़, मौके पर ही मौत

Last Updated :May 25, 2023, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.