ETV Bharat / state

वन विभाग टीम ने पकड़ी साल की लकड़ी, तस्कर फरार

author img

By

Published : Jun 6, 2021, 5:15 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 7:44 PM IST

वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर साल की लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी है. तस्कर मौके से फरार हो गए हैं. टीम ने लकड़ी जब्त कर ट्रैक्टर ट्रॉली सीज कर दी है और तस्करों का पता लगाने में जुट गई है.

khatima
वन विभाग की टीम ने पकड़ी अवैध लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली

खटीमा: वन विभाग लकड़ियों की तस्करी पर लगाम लगाने की चाहे जितनी भी कोशिश क्यों ना कर ले. लेकिन वन तस्करों के हौसले बुलंद हैं. उधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा में वन विभाग की टीम ने साल के अवैध लकड़ियों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी हैं. हालांकि लकड़ी तस्कर मौके से फरार हो गए है.

खटीमा वन रेंज के रेंजर राजेंद्र सिंह मनराल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना शनिवार की रात खटीमा वन रेंज की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया. इस कार्रवाई में टीम ने साल की अवैध लकड़ियों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा है. तस्कर मौके से फरार हो गए हैं. उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम ने लकड़ी को जब्त कर ट्रैक्टर ट्रॉली सीज कर दी है.

वन विभाग की टीम ने पकड़ी अवैध लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली

ये भी पढ़ें: 25 हजार रुपए के साथ सट्टेबाज गिरफ्तार, होगी जिला बदर की कार्रवाई

उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर ट्रैक्टर ट्रॉली से साल की बेशकीमती लकड़ियों के 8 लट्ठे बरामद किए हैं. फरार तस्करों का पता लगाया जा रहा है. वन तस्करों के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Last Updated :Jun 16, 2021, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.