ETV Bharat / state

10वीं और 12वीं के टॉपर छात्रों को मिलेंगे 25 हजार, 23 हजार शिक्षकों को दिया जाएगा टैबलेट

author img

By

Published : Dec 6, 2022, 4:57 PM IST

Updated : Dec 6, 2022, 7:31 PM IST

रुद्रपुर में आयोजित राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता के शुभारंभ में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत (Education Minister Dhan Singh Rawat) ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब 10वीं और 12वीं के टॉपर छात्रों 1(0th and 12th topper) को 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी (govt give Rs 25 thousand). इसके अलावा 23 हजार प्राइमरी शिक्षकों को भी टैबलेट दिया जाएगा.

Education Minister Dhan Singh Rawat
Education Minister Dhan Singh Rawat

रुद्रपुर: उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत (Education Minister Dhan Singh Rawat) ने 6 दिसंबर को उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट की मौजूद थे. इस मौके पर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बड़ी घोषणा की. जिसके तहत राज्य सरकार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपरों (10th and 12th topper students) की प्रमाण पत्र के साथ 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी देगी (govt give Rs 25 thousand).

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि अब 10वीं और 12वीं में टॉप करने वालों को सरकार 25 हजार की धनराशि और प्रमाण पत्र देगी. इसके साथ ही सभी ब्लॉकों में दो पीएम श्री वर्ल्ड क्लास विद्यालय बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चूकी है. इसके अलावा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 12 लाख छात्र और छात्राओं को सरकार की ओर से बैग, किताब और क्रीडा का सामान दिया जाएगा.

टॉपर छात्रों को मिलेंगे 25 हजार रुपए.
पढ़ें- Narco Test: इंजेक्शन लगाकर 'खींच' लेते हैं पूरा सच! कानूनी रूप से यह कितना सही?

इसके साथ ही प्रत्येक स्कूल पुस्तकालय, शौचालय और शिक्षकों की पूरी व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा की विद्यालयों का भी सुधार किया जाएगा. प्रदेश के लगभग 23 हजार प्राइमरी टीचर्स को भी टैबलेट दिया जाएगा, जिसका प्रयोग टीचर्स बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए करेंगे. वहीं, राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता को लेकर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि अब हर साल खेल महाकुंभ का आयोजन होगा, ताकि बच्चों में खेल की भावना बढ़ सके.

Last Updated :Dec 6, 2022, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.