ETV Bharat / state

सितारगंज चीनी मिल में देवरिया के वर्कर की गिरने से मौत, परिजनों ने कंपनी से मांगा मुआवजा

author img

By

Published : Oct 20, 2022, 12:17 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 12:50 PM IST

उधमसिंह नगर जिले की सितारगंज चीनी मिल में रिपेयरिंग का काम रहे एक वर्कर की गिरकर मौत हो गई. वर्कर के परिजनों से कंपनी से मुआवजा मांगा है. वर्कर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले का रहने वाला था.

Worker dies in Sitarganj sugar mill
सितारगंज चीनी मिल में वर्कर की मौत

खटीमाः सितारगंज चीनी मिल में रिपेयरिंग का काम कर रहे एक वर्कर की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई. वर्कर की मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि रिपेयरिंग का काम करा रही आईसीपीएल कंपनी की ओर से वर्करों को कोई भी सेफ्टी उपकरण मुहैया नहीं कराए थे. जिसके बाद संबंधित कंपनी कटघरे में आ गई है.

बता दें कि सितारगंज चीनी मिल में आजकल रिपेयरिंग का काम चल रहा है. रिपेयरिंग का जिम्मा आईसीसीपीएल कंपनी को दिया गया है. इसी कड़ी में यूपी के देवरिया जिले के प्रतापपुर गांव निवासी राजाराम भी चीनी मिल में रिपेयरिंग का काम कर रहा था. तभी उसका संतुलन बिगड़ा और अचानक ऊंचाई से सीधे नीचे गिर गया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत (Worker dies in Sitarganj sugar mill) हो गई. राजाराम की मौत की सूचना पर उसके परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

वर्कर की गिरने से मौत.
ये भी पढ़ेंः दो रिटायर फौजियों को डीजल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास, दबंगों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन

राजाराम के परिजनों का कहना है कि वो बेहद गरीब परिवार से ताल्लुख रखते हैं. परिवार के पास कोई कमाने वाला नहीं है. साथ ही कहा कि वो अपने घर जाने वाले थे. ऐसे में वो कंपनी से अपनी तनख्वाह भी मांग रहे थे. वहीं, राजाराम के परिजनों और वर्करों ने कंपनी से बीस लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग (Rajaram Family Demands Compensation) रखी. परिजन और अन्य वर्कर अपनी मांग पर अड़े रहे.

वहीं, सूचना पाकर लेबर इंस्पेक्टर मीनाक्षी भट्ट (Labor Inspector Meenakshi Bhatt) भी मौके पर पहुंचीं. उनकी चीनी मिल कर्मचारी, आईसीसीपीएल के इंचार्ज और परिजनों के साथ वार्ता हुई. काफी समझाने बुझाने के बाद परिजनों और कंपनी के बीच आपस में सहमति बनी. अब एंबुलेंस की मदद से राजाराम के शव को परिजनों के साथ मूल निवास देवरिया भेजा जा रहा है.

Last Updated :Oct 20, 2022, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.