ETV Bharat / state

साइबर ठगी का नया प्रयास, वीडियो कॉल के जरिए बनाई जा रही अश्लील वीडियो

author img

By

Published : Mar 18, 2021, 6:47 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 4:01 PM IST

ठग वीडियो कॉल के जरिए अश्लील वीडियो बना कर लोगों से ठगी के प्रयास में जुटे हुए हैं.

Cyber  ​​fraudulent
युवती बन कर साइबर ठगी का प्रयास

रुद्रपुर: देश में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब साइबर ठगों द्वारा वाट्सएप पर युवती बनकर वीडियो कॉल कर युवक से अश्लील हरकत कराने और वीडियो को रिकार्ड कर ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने का मामला किच्छा से सामने आया है. पैसे न देने पर वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी जा रही है.

साइबर ठगों ने अब लोगों से ठगी करने का नया तरीका निकाला है. कुछ ऐसा ही मामला उधम सिंह नगर जनपद में देखने को मिला है. कुछ दिन पहले किच्छा निवासी एक व्यक्ति एसएसपी दलीप सिंह कुंवर से मिलने पहुंचा था. उसने पुलिस को बताया कि मार्च महीने के पहले सप्ताह में उसकी फेसबुक में एक युवती द्वारा फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई थी. कुछ दिनों बाद उसकी मित्रता उससे हो गई. इस दौरान युवती द्वारा उसको एक व्हाट्सएप नंबर दिया गया, जिसमें वह अकसर उससे बात करता था.

15 मार्च को युवती ने उसे वीडियो कॉल कर अश्लील बातें की और इस दौरान युवती ने युवक को झांसे में लेकर उसकी अश्लील वीडियो बना ली. कुछ देर बाद उसे मैसेज किया गया कि अगर उसने 20 हजार रुपये नहीं दिए तो वो उसकी अश्लील वीडियो सोशल साइट्स पर अपलोड कर देगी.

ये भी पढ़ें: फिर सुर्खियों में आए CM तीरथ, फटी जींस के बाद 'शॉर्ट्स' पर दिया 'ज्ञान'

बाद में परेशान व्यक्ति एसएसपी से मुलाकात करने रुद्रपुर पहुंचा और आपबीती सुनई. साइबर सेल की टीम ने जांच पड़ताल की तो वह नंबर दिल्ली और हरियाणा के बीच एक्टिव दिखाई दिया. फिलहाल साइबर सेल की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि बिना जान पहचान की किसी भी शख्स से दोस्ती न करें. साइबर ठग तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हुए लोगों को चूना लगा रहे हैं. कोई भी अगर बैंक डिटेल या गोपनीय दस्तावेज मांगे तो उनसे कुछ भी शेयर न करें. ठगी हो जाने पर तत्काल साइबर सेल या साइबर थाने को सूचित करें.

वहीं, एसटीएफ के एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक न्यूड वीडियो कॉल में तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर ब्लैक मेल की शिकायतें अब व्हाट्सएप से भी आने लगी हैं. व्हाट्सएप पर किसी लड़की की फोटो को कॉपी कर उसे न्यूड बना कर भी ब्लैकमेल करते हुए पैसे वसूले जाते हैं. इन सभी क्राइम को अंजाम देने के लिए शातिर साइबर क्रिमिनल्स असम, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड, तमिलनाडु जैसे दूसरे राज्यों के फर्जी सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं, ताकि पुलिस उनतक आसानी से न पहुंचे. इसी तरह यूपी, बिहार, उड़ीसा और असम जैसे कई अन्य राज्यों के बैंक खाते भी इस अपराध में लोगों से किराए पर लिए जाते हैं. ताकि उसमें ब्लैक मेलिंग के जरिए आए पैसों को कमीशन के तौर पर बैंक खाता धारक को भी दिया जा सके.

अपराध से ऐसे बचें

एसटीएफ एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक, न्यूड वीडियो कॉल अपराध से बचने का सबसे बड़ा तरीका यह है कि किसी भी तरह के सोशल साइट पर अनजान लोगों से दोस्ती या अश्लील साइटों पर प्रवेश करने से बचना चाहिए. किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनजान लोगों द्वारा भेजे गए अश्लील फोटोग्राफ, वीडियो सामग्री को एक्सेप्ट करने से बचें. किसी भी तरह की अपनी गोपनीय फोटो अश्लील वीडियो को शेयर न करें. गलती से भी अनजान लोगों से फोन वीडियो कॉलिंग करने से हमेशा बचना होगा.

Last Updated :Apr 1, 2021, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.