ETV Bharat / state

उधमसिंह नगर में एनएच-74 पर मिला अज्ञात युवक का शव, गला रेतकर की गई है हत्या, जांच शुरू

author img

By

Published : Aug 2, 2023, 4:36 PM IST

रुद्रपुर में किच्छा-सितारगंज नेशनल हाईवे पर एक अज्ञात युवक का शव मिला है. युवक की गला रेतकर हत्या की गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच के लिए दो टीमों का गठन किया गया है.

Rudrapur
रुद्रपुर

रुद्रपुरः उधमसिंह स्थित किच्छा-सितारगंज नेशनल हाईवे पर एक अज्ञात युवक का शव मिला है. युवक की हत्या कर शव सड़क पर फेंका गया है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. युवक की गला रेत कर हत्या की गई है. मामले की जांच के लिए दो टीमें लगाई गई हैं. पुलिस युवक की शिनाख्त की कोशिश कर रही है.

उधमसिंह नगर के पुलभट्टा क्षेत्र में किच्छा-सितारगंज एनएच-74 पर देर रात सड़क किनारे एक युवक का शव मिला है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के लिए आगे भेज दिया है. पुलिस ने मृतक के बारे में आस-पास जांच की लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पाई. पुलिस के मुताबिक, गला रेतकर हत्या की गई है और शव को हाईवे किनारे फेंका गया है. मृतक की उम्र 25 से 30 साल बताई जा रही है. शिनाख्त की कोशिश जारी है.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में किसान नेता का अश्लील वीडियो वायरल, उपद्रवियों ने किया बवाल

एसपी सीटी मनोज कत्याल ने बताया कि मौके पर कुछ सबूत जुटाए गए हैं. मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. इसलिए केस की हर पहलू से जांच की जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. थाने की दो टीमें केस की स्टडी कर रही हैं. साथ ही शिनाख्त की कोशिश भी जा रही है. शिनाख्त के लिए युवक की फोटो को सभी थानों और कोतवाली में दिया जाएगा. फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.