ETV Bharat / state

खटीमा गोलीकांड की 29वीं बरसी पर सीएम धामी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, बोले- राज्य आंदोलन में अपनों को खोया

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 1, 2023, 12:00 PM IST

Khatima firing anniversary आज खटीमा गोलीकांड की बरसी है. पूरे उत्तराखंड में लोग खटीमा के शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उत्तराखंड के मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी खटीमा गोलीकांड की बरसी पर शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी. सीएम धामी ने कहा कि हमने राज्य आंदोलन के दौरान अपनों को खोया है. Tribute to the martyrs of Khatima

Khatima firing anniversary
खटीमा कांड

खटीमा: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा गोलीकांड (Khatima shootout) की 29वीं बरसी पर कहा कि, 'हम खटीमा गोलीकांड को नहीं भूल सकते. 7 लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी. उन्होंने हमारे राज्य के निर्माण के लिए अपने प्राणों की आहुति दी...' खटीमा सीएम धामी का पैतृक आवास भी है. धामी यहां से विधायक भी रह चुके हैं.

  • #WATCH | Khatima: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami speaks on the 29th anniversary of the Khatima firing incident, says, "We cannot forget the Khatima firing incident. 7 people sacrificed their lives. They sacrificed their lives for the formation of our state..." https://t.co/5Gs6IO4HGT pic.twitter.com/SZsYBmgGrC

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम धामी ने खटीमा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि: इसके साथ ही सीएम धामी ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया है- खटीमा गोलीकांड की 29वीं बरसी पर पृथक राज्य निर्माण हेतु अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले शहीद राज्य आंदोलनकारियों को शत्-शत् नमन। राज्य निर्माण हेतु आपके द्वारा दिया गया सर्वोच्च बलिदान अविस्मरणीय है। सीएम धामी ने कहा कि आज कि दिन हमारे लिए कोई खुशी का दिन नहीं है. ये दिन हमें स्मरण कराता है कि किस तरह हमारे राज्य आंदोलनकारियों ने अपना बलिदान देकर राज्य निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया.

  • #WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami participates in the tribute program organised on the 29th anniversary of the Khatima firing incident, in Khatima pic.twitter.com/N9mgQBm7dj

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है खटीमा गोलीकांड? 1994 में उत्तराखंड राज्य आंदोलन अपने चरम पर था. तत्कालीन यूपी के इस पूरे हिस्से में उत्तराखंड आंदोलन का जोर था. लोग आज दो अभी तो उत्तराखंड राज्य दो के नारे लगा रहे थे. इसी दौरान खटीमा में अनहोनी हो गई. राज्य निर्माण की मांग को लेकर 1 सितंबर 1994 को खटीमा की सड़कों पर हजारों आंदोलनकारियों का हुजूम उमड़ा हुआ था. मुलायम सिंह यादव तब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. मुलायम उत्तराखंड राज्य आंदोलन पर कठोर थे. खटीमा में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों पर गोलियों की बौछार कर दी गई. अनेक लोगों को पुलिस की गोली लग गई. गोली लगने से सात लोग तो शहीद हो गए. बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए.

  • खटीमा गोलीकांड की 29वीं बरसी पर पृथक राज्य निर्माण हेतु अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले शहीद राज्य आंदोलनकारियों को शत्-शत् नमन।

    राज्य निर्माण हेतु आपके द्वारा दिया गया सर्वोच्च बलिदान अविस्मरणीय है। pic.twitter.com/kMUvjJi4XB

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खटीमा गोलीकांड से उपजा आक्रोश: खटीमा गोलीकांड और 7 लोगों की शहादत ने पूरे पहाड़ और इसके मैदानी इलाकों को सुलगा दिया. अब युवाओं के साथ बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे तक उत्तराखंड आंदोलन के समर्थन में सड़कों पर उतर गए. खटीमा के शहीदों को हर साल 1 सितंबर को याद किया जाता है. राज्य के लोगों के साथ मुख्यमंत्री भी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं.
ये भी पढ़ें: खटीमा गोलीकांड की 28वीं बरसी, CM धामी और अजय भट्ट ने शहीद आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि

(एएनआई इनपुट)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.