ETV Bharat / state

स्कूटी सवार भाई-बहन की सड़क हादसे में मौत

author img

By

Published : Dec 19, 2020, 3:24 PM IST

पुलिस ने भाई-बहन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि, अभीतक अज्ञात वाहन के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

road accident in Rudrapur
मृतकों के परिजन.

रुद्रपुर: स्कूटी सवार भाई-बहन को पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. राहगीरों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने भाई-बहन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना शुक्रवार देर रात की है. हादसा दूधिया मंदिर के पास एनएच-74 पर हुआ.

जानकारी के मुताबिक, ग्राम प्रीतनगर मलसी निवासी विभा और उसका भाई हेमंत शुक्रवार देर रात को स्कूटी से रेलवे स्टेशन जा रहे थे. तभी दूधिया मंदिर के पास पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. इस हादसे में भाई-बहन बुरी तरह घायल हो गए.

पढ़ें- नशे और अपराध पर लगाम कसते रहे अरुण मोहन जोशी, अब विजिलेंस में दिखाएंगे कमाल

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस तत्काल दोनों को हॉस्पिटल में लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. विभा रुद्रपुर मॉल में जॉब कर घर का खर्चा चलाती थी. कल उसे सेमिनार में प्रतिभाग करने दिल्ली जाना था. भाई अपनी बहन को रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहा था, तभी सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई.

कोतवाल एनएन पंत ने बताया कि दोनों के शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही अज्ञात वाहन के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. जल्द ही वाहन की पहचान कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.