ETV Bharat / state

पुलिस से की थी झड़प, अब किसानों के खिलाफ होगी कार्रवाई

author img

By

Published : Dec 26, 2020, 3:34 PM IST

पुलिस करेगी कार्रवाई
पुलिस करेगी कार्रवाई

हर राज्य से किसानों द्वारा कृषि कानूनों का विरोध किया जा रहा है. उत्तराखंड से भी कई क्षेत्रों से किसान दिल्ली में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में जा रहे हैं. इसी बीच खटीमा से दिल्ली किसानों के समर्थन में जा रहे किसान, पुलिस से भिड़ गए थे. अब इन किसानों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है.

खटीमा: दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में अनेक क्षेत्रों के किसान शामिल होते जा रहे हैं. उत्तराखंड से भी कई क्षेत्रों से किसान दिल्ली में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में जा रहे हैं. इसी बीच खटीमा से दिल्ली जा रहे किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कर्मियों को आई चोटों पर पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है. एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को आई चोटों के मामले में आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

किसानों के खिलाफ होगी कार्रवाई.

बता दें कि, शुक्रवार को उधम सिंह नगर जनपद में किसानों द्वारा पूर्व में घोषित अपने कार्यक्रम के तहत दिल्ली जाने के दौरान पुलिस द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया. सितारगंज में ट्रैक्टर रोके जाने पर एसएसआई सुधाकर जोशी पर किसानों द्वारा ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया गया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं नानकमत्ता के सिसई खेड़ा में नानकमत्ता एसओ कमलेश भट्ट के साथ ही झनकईया एसओ दिनेश फर्त्याल और सिपाही ताजुद्दीन को आई चोटों के मामले पर अब पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करने का मन बना लिया है.

पढ़ें: मजदूर कड़कड़ाती ठंड में खनन कार्य करने को मजबूर, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

एसएसपी उधम सिंह नगर दिलीप सिंह पंवार ने बताया कि सितारगंज और सिंसई खेड़ा में पुलिस कर्मियों के साथ हुए दुर्व्यवहार और उनको आई चोटों के मामले में सभी पुलिस कर्मियों का मेडिकल करा दिया गया है. साथ ही किसानों के आंदोलन में जो उपद्रवी तत्वों द्वारा पुलिस कर्मियों को चोट पहुंचाने की कोशिश की गई उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.