ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव 2024 : छठे चरण में 889 उम्मीदवार, दिल्ली में 162 प्रत्याशी - Lok Sabha elections 2024

author img

By IANS

Published : May 18, 2024, 10:16 PM IST

Lok Sabha election sixth phase : लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए सोमवार को मतदान होना है. वहीं, छठे चरण के लिए 25 मई को मतदान होगा.

Lok Sabha election sixth phase
लोकसभा चुनाव 2024 (ETV Bharat)

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 889 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. इनमें दिल्ली की सातों सीटें भी शामिल हैं. वहीं जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग राजौरी संसदीय क्षेत्र के 20 उम्मीदवार भी इनमें शामिल हैं, यह चुनाव तीसरे चरण में होना था, लेकिन तब स्थगित हो गया था.

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की 7 सात सीटों पर 367 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. इनमें से 166 नामांकन सही पाए गए. चार उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लिए जाने के बाद अब दिल्ली में कुल 162 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

चुनाव आयोग के मुताबिक, इस चरण में 7 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 57 संसदीय क्षेत्रों के लिए होने वाले मतदान के लिए कुल 1978 नामांकन-पत्र दाखिल किए गए थे. सभी 7 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों (जम्मू-कश्मीर के संसदीय क्षेत्र अनंतनाग-राजौरी में स्थगित हुए मतदान को छोड़कर) छठे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 मई, 2024 थी.

दाखिल किए गए सभी नामांकनों की जांच के बाद 900 नामांकन वैध पाए गए. नामांकन वापसी के बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम संख्या 889 रह गई है.

कहां कितने नामांकन दाखिल किए गए

  • छठे चरण में उत्तर प्रदेश के 14 संसदीय क्षेत्रों में अधिकतम 470 नामांकन-पत्र दाखिल किए गए.
  • हरियाणा के 10 संसदीय क्षेत्रों में 370 नामांकन-पत्र दाखिल किए गए.
  • झारखंड के रांची संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 70 नामांकन-पत्र दाखिल किए गए.
  • राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के उत्तर-पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में 69 नामांकन-पत्र दाखिल हुए.
  • छठे चरण के लिए एक संसदीय क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की औसत संख्या 15 है.

ये भी पढ़ें

ओडिशा विधानसभा चुनाव: तीसरे चरण में 126 उम्मीदवार करोड़पति, 100 प्रत्याशी दागी

लोकसभा चुनाव: मुंबई की सभी 6 सीटों पर 20 मई को मतदान, एक क्लिक में जानें सबकुछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.