ETV Bharat / state

अंकिता भंडारी: काशीपुर में प्रशासन ने दो होटलों के खिलाफ की कार्रवाई

author img

By

Published : Sep 25, 2022, 10:34 PM IST

काशीपुर में जिला प्रसाशन ने तय मानकों में खामियां पाए जाने पर दो होटलों के खिलाफ कार्रवाई की है. एक होटल को सील किया गया है, जबकि दूसरे होटल का चालान काटा गया है.

Kashipur
काशीपुर

काशीपुर: अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद पूरे प्रदेश भर में शासन प्रशासन अलर्ट हो गया है. रविवार को काशीपुर में जिला प्रसाशन ने मौके पर तय मानकों में खामियां पाए जाने पर जिलाधिकारी के निर्देशों पर दो होटलों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस दौरान एक होटल के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई, जबकि एक होटल को सील कर दिया गया है.

उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि रामलीला मैदान के सामने स्थित आनंद कैसल होटल में कर्मचारियों का सत्यापन न होने के कारण चालान की कार्रवाई की गई. इतना ही नहीं रामनगर रोड स्थित एसवी होटल में प्रशासन ने चेक किया, तो होटल संचालन से संबंधित न तो कागज मिले और न ही कर्मचारियों का सत्यापन कराया गया. जिसके बाद होटल को सील कर दिया गया, इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे.

काशीपुर में प्रशासन ने दो होटलों के खिलाफ की कार्रवाई

जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह के साथ सीओ वंदना वर्मा और तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया.
पढ़ें- Ankita murder case में बदले गये विवेचना अधिकारी, राजेंद्र खोलिया को मिली जिम्मेदारी

नैनीताल में पांच होटल सील: नैनीताल जिले के धानाचुली क्षेत्र में 5 रिजॉर्ट को सील किया गया था. जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को विभिन्न होमस्टे एवं रिजॉर्ट की जांच की. मौके पर तय मानकों में खामियां पाए जाने पर जिलाधिकारी के निर्देशों पर एक ही दिन में 5 रिजॉर्ट को सील किया था.

गौरतलब है कि पौड़ी के लक्ष्मण झूला में हुई घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार देर शाम सभी जिलाधिकारियों को तमाम होटल और रिजॉर्ट की स्क्रूटनी करने के निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिए थे कि यदि किसी भी होमस्टे रिजॉर्ट में किसी प्रकार के खामी पाई जाती है तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद प्रदेश के अन्य जनपदों में भी कार्यवाही जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.