ETV Bharat / state

उत्तराखंड के 'मिनी पंजाब' पहुंचे MP भगवंत मान, किसान संकल्प यात्रा के जरिए सरकार पर साधा निशाना

author img

By

Published : Nov 17, 2021, 3:02 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 7:12 PM IST

खटीमा में आप सांसद भगवंत मान ने किसान संकल्प यात्रा निकाली. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उत्तराखंड में दिल्ली मॉडल लागू करने के नाम पर जनता से वोट की अपील की.

AAP MP Bhagwant Mann
'मिनी पंजाब' पहुंचे सांसद भगवंत मान

खटीमा: आम आदमी पार्टी द्वारा निकाली जा रही किसान संकल्प यात्रा आज खटीमा पहुंची. जहां आप कार्यकर्ताओं ने पंजाब से आप के सांसद भगवंत मान का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तराखंड में भी दिल्ली मॉडल लागू करने के लिए जनता से पार्टी के लिए चुनाव में समर्थन मांगा. वहीं, जनता से सच्चे दिनों के लिए आप को वोट देने को कहा.

2022 विधानसभा चुनावों में उत्तराखंड में तीसरे विकल्प के रूप में आप खुद को पेश कर रही. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी किसान संकल्प यात्रा निकाल रही है. आज यह किसान संकल्प यात्रा आज उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में पहुंची. किसान संकल्प यात्रा में आप से पंजाब के सांसद भगवंत मान भी पहुंचे. जिनका आप के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कार्यकर्ताओं के साथ फूल माला पहनाकर स्वागत किया.

उत्तराखंड के 'मिनी पंजाब' पहुंचे MP भगवंत मान.

रामलीला ग्राउंड में आयोजित जनसभा में आप नेताओं ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. वहीं, आप सांसद भगवंत मान ने युवाओं को आप की सदस्यता दिलाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता के घमंड में किसानों को नहीं सुन रही है. जबकि, किसान को आंदोलन करते हुए एक साल से ज्यादा हो गए हैं. कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलनरत हैं.

ये भी पढें: गंगोत्री सीट से चुनाव लड़ेंगे आप के अजय कोठियाल, यहां से जुड़ा है एक बड़ा मिथक

वहीं, भगवंत मान ने कहा कि उधम सिंह नगर जनपद को मिनी पंजाब कहते हैं. इसलिए उधम सिंह नगर जनपद में किसान संकल्प यात्रा को काफी समर्थन मिल रहा है. आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी जनता से दिल्ली मॉडल के नाम पर वोट मांगेगी और उम्मीद है कि जनता का आप को प्यार और समर्थन मिलेगा.

Last Updated :Nov 17, 2021, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.