ETV Bharat / state

AAP का 'सेल्फी विद स्कूल' कैंपेन, कहा- बेहतर शिक्षा के दावों पर जनता खुद करे फैसला

author img

By

Published : Jan 9, 2021, 2:53 PM IST

आप की प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा ने आप के नए अभियान की जानकारी दी है. जिसमें उत्तराखंड के स्कूलों की बदहाली और बेहतर शिक्षा के दावों पर निर्णायक फैसला जनता को करना है.

Selfie With School
सेल्फी विद स्कूल

खटीमा: आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा ने आप के नए अभियान की जानकारी दी है. इस अभियान के तहत उत्तराखंड के स्कूलों की बदहाली और बेहतर शिक्षा के दावों पर निर्णायक फैसला जनता का होगा. जिस तरह से दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड दौरे के दौरान यहां के स्कूलों के हालत और शिक्षा पर चिंता व्यक्त की, तो प्रदेश के मंत्री, विधायक तमाम नेता दावे करते नजर आए.

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने उत्तराखंड में दिल्ली से बेहतर स्कूल होने के दावे किए. इसके बाद आप ने इसका फैसला अब पूरी तरह देवभूमि की जनता पर छोड़ दिया है. इसी कड़ी में आप ने पूरे प्रदेश के स्कूलों के हालात पर #SelfieWithSchool अभियान की शुरुआत की है.

तीन दिन 8, 9 और 10 तारीख तक चलने वाले इस अभियान में आप ने जनता से अपील की है कि आप अपने स्कूलों की बदहाली से सीधे मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री को सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए दिखाएं. वीडियो बनाएं और सेल्फी लें. इसको सीधे भेज दीजिए ताकि बेहतर शिक्षा के सरकार के दावों की पोल खुल सके. तीन दिन के इस अभियान #SelfieWithSchool में उत्तराखंड की जनता अपने आस पास के स्कूलों के हालत पर सेल्फी या वीडियो बनाकर अपने सोशल माध्यम से मुख्यमंत्री या शिक्षा मंत्री को भेज सकते हैं या व्हाट्सएप नंबर पर भेज सकते हैं. जिसका नंबर 8800026100 होगा. स्कूलों की बदहाली की दशा पर जनता द्वारा भेजे गए वीडियो को आम आदमी पार्टी अपने प्लेटफॉर्म से मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री तक पहुंचाएगी. ताकि इनके बेहतर शिक्षा देने के दावों की पोल खुल जाएगी.

आप प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा के कहा कि इस अभियान के तहत सरकार के अच्छे शिक्षा देने के दावे कितने खोखले है इसकी पोल भी खुल जाएगी. इसी के साथ आप पार्टी ने जनता से आवाहन किया है वो भी अपने आस पास के स्कूलों की दशा के साथ अपना फोटो या विडियो व्हाट्सएप कर सकते है.

पढ़ें: प्रधानमंत्री आवासीय योजना के चयनित भूमि का ग्रामीणों ने किया विरोध, आत्मदाह की दी चेतावनी

बता दें दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के उत्तराखंड दौरे के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के विधानसभा के एक स्कूल की दशा देखने के बाद उत्तराखंड सरकार के मंत्री और विधायक बौखला कर अनर्गल बयानबाजी पर उतर आए थे. जिसके बाद खुद उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री ने उत्तराखंड में बेहतर स्कूली शिक्षा के दावे किए. इसी कड़ी मे अब आप के इस अभियान #SelfieWithSchool से जमीनी हकीकत उत्तराखंड की जनता खुद उत्तराखंड सरकार के सामने लाएगी. जिसमें जनता से भी आप पदाधिकारियों ने अपील की आप भी अपने बच्चों के बेहतर भविष्य और उत्तराखंड की शिक्षा की जागरूकता में अपना योगदान दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.