ETV Bharat / state

नाबालिग का अपहरण करने वाला युवक गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट में भेजा जेल

author img

By

Published : Oct 11, 2022, 8:32 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बीती 4 अक्टूबर को कंडीसौड़ क्षेत्र से गायब हुई नाबालिग लड़की को पुलिस ने देहरादून से बरामद कर लिया है. वहीं, नाबालिग के अपहरण करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है.

टिहरी: जिले के कंडीसौड़ तहसील क्षेत्र से गायब हुई एक नाबालिग लड़की को पुलिस ने देहरादून सेलाकुईं से बरामद कर लिया है. वहीं, नाबालिग का अपहरण करने के आरोपी ( Youth arrested for kidnapping minor) के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा (Case filed under POCSO Act) दर्जकर उसे जेल भेजा दिया गया है.

बता दें कि बीती 4 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने राजस्व पुलिस चौकी छाम में दी तहरीर में बताया था कि उसकी नाबालिग लड़की बिना बताए कहीं गायब हो गई है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पड़ताल की जिम्मेदारी राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को सौंपी गई. जिसके बाद एसएसपी नवनीत सिंह के निर्देशन में नाबालिग की बरामदगी के लिए तीन पुलिस टीम बनाई गई.

पढ़ें- ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान बड़ा हादसा, राफ्ट पलटने से कोलकाता के एक पर्यटक की मौत

नई टिहरी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि पुलिस टीम ने जांच करते हुए कई प्रयासों के बाद नाबालिग को अभियुक्त सौरभ कुमार निवासी जिला बिजनौर, हाल निवासी राजावाला थाना सेलाकुई जिला देहरादून के कब्जे से बरामद किया है. जांच के बाद साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ नाबालिग का अपहरण करने और पॉक्सो एक्ट आदि में मुकदमा दर्ज किया गयाय प्रभारी निरीक्षक भंडारी ने बताया कि आरोपी का चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.