ETV Bharat / state

टिहरी में तेजी से हो रहा 'हर घर नल-हर घर जल' योजना का कार्य

author img

By

Published : Jan 19, 2021, 3:53 PM IST

Updated : Jun 28, 2022, 10:15 AM IST

टिहरी जिले के 1,829 घरों में "हर घर नल हर घर जल" योजना का कार्य चल रहा है.

tehri news
har ghar nal har ghar jal yojana

टिहरी: टिहरी जिले में "हर घर नल हर घर जल" योजना के अंतर्गत 1,829 राजस्व ग्राम में जल संस्थान, और जल निगम के द्वारा कार्य किया जा रहा है, जिसमें कुल एक लाख तीन हजार 968 घरों को इस योजना से जोड़ना का है. इसमें जल संस्थान और जल निगम दोनों एजेंसी ने मिलकर 50 प्रतिशत गांवों में प्रथम चरण का काम कर दिया है और शेष चल रहा है.

तेजी से हो रहा 'हर घर नल-हर घर जल' योजना का कार्य.

वहीं, प्रथम चरण के कार्य के लिए टेंडर पूरे हो गए हैं. जिनपर कार्य गतिमान है. साथ ही दूसरे चरण के काम के लिए डीपीआर आदि बनके तैयार हैं और इनके भी कार्य गतिमान हैं. इस योजना के तहत सभी गांव में सुविधा मिलने पर सरकार की योजना का लाभ लेने के लिए ग्रामीण खुश नजर आ रहे हैं. वहीं उनका कहना है कि इस योजना से किसी भी घर के सदस्य प्यासे नहीं रहेंगे.

ये भी पढ़ेंः एक फरवरी से लच्छीवाला NH पर लगेगा टोल टैक्स, पढ़िए कितने पैसे देने होंगे

वहीं, भारत सरकार की इस योजना के लिए सरकार का सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इसमें कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी और समय से कार्य पूरा करें.

Last Updated :Jun 28, 2022, 10:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.