ETV Bharat / state

टिहरी आईटीआई अप्रेंटिस मेले में नाराज हुए टिहरी विधायक, जानें वजह

author img

By

Published : Sep 12, 2022, 10:00 PM IST

Etv Bharat
टिहरी आईटीआई अप्रेन्टिस मेले में नाराज हुए टिहरी विधायक

टिहरी आईटीआई अप्रेंटिस मेले के दौरान टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय नाराज हो गये. उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रम से पहले उनसे कोई बातचीत नहीं की गई. अगर ऐसा होता तो ये कार्यक्रम और भी भव्य तरीके से होता. साथ ही इससे दूर-दराज के लोगों को लाभ मिलता.

टिहरी: आईटीआई नई टिहरी द्वारा अप्रेंटिस मेले (Tehri ITI Apprentice Mela) का आयोजन किया गया. जिसमें टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय (Tehri MLA Kishore Upadhyay) ने शिरकत की. इस दौरान किशोर उपाध्याय ने आईटीआई के अधिकारियों से नाराजगी जताई. उन्होंने मंच से कहा ऐसे कार्यक्रम करने से पहले विचार-विमर्श किया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से पहले उन्हें जानकारी दी जाए. जिससे अच्छी प्लानिंग से ये कार्यक्रम हो सके, जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके.

टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय(Tehri MLA Kishore Upadhyay) ने कहा मेरा सुझाव था ऐसे कार्यक्रम हर आईटीआई में होते, लेकिन यह अजीब स्थिति हो गई है यहां आईटीआई के प्रधानाचार्य बैठी हैं, सेवायोजन के अधिकारी बैठे हैं. इनको मैंने पहली बार देखा है, जबकि मुझे विधायक बने काफी समय हो गया. टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा इस कार्यक्रम के लिए अधिकारियों ने कभी उनसे किसी तरह का संपर्क नहीं किया. न ही इस कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर कोई जानकारी दी गई.

पढे़ं- उत्तराखंड में मजार पर सियासत! कांग्रेस ने कार्रवाई को बताया चिंताजनक, बीजेपी ने किया घेराव

टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय (Tehri MLA Kishore Upadhyay) ने अधिकारियों को मंच से ही चेताने की कोशिश की अगली बार जब इस तरह के कार्यक्रम तो मुझे भी बताया जाए. जिससे कुछ अच्छी प्लानिंग से कार्यक्रमों को सफल बनाया जाए. साथ ही इस तरह के कार्यक्रम में दूर दराज के इलाके के बेरोजगार युवक-युवतियां भी इसमें शामिल हो सके.

पढे़ं- उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन का बड़ा बयान, पिरान कलियर में होता है देह व्यापार

इस दौरान आईटीआई की प्रिंसिपल पल्लवी ने कहा यहां पर अप्रेंटिस मेले का आयोजन किया गया है. जिसमें बच्चों को एक साल का प्रशिक्षण अप्रेंटिस करवाई जाती है. इस मेले में गाजियाबाद से लेकर प्रदेश की कई कंपनियां शामिल हो रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.