ETV Bharat / state

टिहरी जनपद बनेगा आदिशक्ति धाम, G20 बैठक में फोटो फ्रेम प्रस्तुत करेगा जिला प्रशासन

author img

By

Published : Jan 14, 2023, 9:29 PM IST

Adishakti Dham
आदिशक्ति धाम

टिहरी जनपद को आदिशक्ति धाम के रूप में पहचान मिलने वाली है. इसके लिए प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन ने तीन शक्तिपीठों सुरकंडा देवी, चंद्रबदनी और कुंजापुरी देवी को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए फोटो फ्रेम तैयार कर लिया है. इन फोटो फ्रेम को जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक में आगंतुकों को भेंट करने की योजना है.

टिहरी: जिले की पहचान टिहरी बांध, झील, पर्यटन स्थल धनौल्टी, कैंपटी के अलावा अब आदि शक्ति धाम से भी होगी. जिले में स्थित तीन शक्तिपीठों सुरकंडा देवी, चंद्रबदनी और कुंजापुरी देवी को धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में और ज्यादा फोकस करने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. इसके लिए तीनों शक्तिपीठों का फोटो फ्रेम तैयार किया गया है. आगामी जी-20 सम्मेलन में भी इन्हें प्रमुखता से पेश किया जाएगा.

टिहरी जिले के तीन शक्तिपीठों सुरकंडा देवी, चंद्रबदनी और कुंजापुरी देवी का वेदों और पुराणों में विशेष उल्लेख है. मान्यता के अनुसार देवी सती के शरीर के हिस्से जहां-जहां धरती पर पड़े, वहां-वहां शक्तिपीठ बने. इन शक्तिपीठों में सालभर श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं. अब जिला प्रशासन इन शक्तिपीठों को धार्मिक पर्यटन के लिहाज से और विकसित करने की योजना बना रहा है. यहां पार्किंग, पैदल और ट्रेकिंग रास्ते सहित अवस्थापना विकास के सभी कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है.

प्रशासन ने फोटो फ्रेम तैयार कर तीनों शक्तिपीठों को प्रदर्शित किया है. जल्द ही इसके लिए ब्रोशर, कैलेंडर भी तैयार किए जा रहे हैं. पर्यटन विभाग जिले की सीमाओं पर आदि शक्ति धामों के होर्डिंग, बैनर और साइनेज भी लगाएगा. इससे लोग टिहरी में अन्य पर्यटन स्थलों की भांति बड़ी संख्या में तीर्थाटन को पहुंचेंगे. स्थानीय लोगों की आजीविका संवर्द्धन के लिए भी यह कारगर साबित हो सकता है. प्रशासन इन शक्तिपीठों के लिए जाने वाले मोटर मार्ग और पैदल मार्गों को दुरुस्त करने की तैयारी में जुटा है. इस साल मई और जून माह में जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक टिहरी जिले में भी प्रस्तावित है. इन बैठक में भी यह फोटो फ्रेम देश-विदेश के आगंतुकों को भेंट करने की योजना है.
ये भी पढ़ें- Cracks in Tehri Houses: यहां 'विकास' ने ही खाली कर दिया गांव!, घरों में पड़ी दरारें

डीएम डॉ सौरभ गहरवार ने कहा कि टिहरी जिले में अनेक पर्यटन स्थल हैं. साहसिक और सामान्य पर्यटन के क्षेत्र में जिले में कई स्पॉट विकसित हैं. अब प्रशासन जिले की यूएसपी आदि शक्ति धाम के रूप में करने की योजना बनाई है. जी-20 सम्मेलन में भी इसे प्रदर्शित किया जाएगा. जल्द ही जनप्रतिनिधियों से फ्रेमिंग का अनावरण भी करेंगे. तीर्थाटन के लिए यह कारगर कदम साबित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.