ETV Bharat / state

एक महीने से लापता सेना का जवान, इंतजार में परिजनों की पथराई आंखें

author img

By

Published : Jul 19, 2019, 9:09 PM IST

सकलाना गांव के रहने वाले धीरज 9वीं गढ़वाल राइफल्स में अरूणाचल प्रदेश में तैनात था. जो 23 जून को अरुणाचल प्रदेश से छुट्टी लेकर घर के लिए निकला था.

एक महीने से लापता सेना का जवान.

टिहरी: जनपद के धनोल्टी तहसील के धौलागिरी सकलाना गांव का रहने वाला जवान धीरज पिछले महीने 23 जून को छुट्टी लेकर अपने घर के लिए निकला था. एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद आजतक भी जवान घर नहीं पहुंचा है और न ही अपने हेडक्वार्टर. धीरज 9वीं गढ़वाल राइफल्स में अरूणाचल प्रदेश में तैनात था. परिजनों ने बताया कि आखिरी बार जब धीरज से बात हुई थी तो वह अपनी यूनिट में ही था.

सकलाना गांव के रहने वाले धीरज के परिवार की तब हवाइयां उड़ गई. जब वेस्ट 9वीं गढवाल राइफल्स सेना कार्यालय जलपाई गुड़ी से उनके घर फोन आया. फोन पर सेना के अधिकारियों ने बताया कि धीरज छुट्टियों के बाद ज्वाइनिंग के लिए वापस नहीं पहुंचा है. ये सुनकर परिजन हक्के-बक्के रह गये. जिसके बाद परिजनों ने धीरज की खोजबीन शुरू कर दी. जिसमें उन्हें पता चला कि धीरज पिछले महीने 23 जून को अरुणाचल प्रदेश से छुट्टी लेकर घर के लिए निकला था. बताया जा रहा है कि वह अपने साथियों के साथ दिल्ली तक भी आया था.

पढ़ें-जनश्री बीमा योजना घोटाला: 11 साल बाद पूरी हुई जांच, कई अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

परिजनों ने मामले में और जानकारी जुटाने की कोशिश की लेकिन धीरज का कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद धीरज के पिता रमेश रावत ने देहरादून के डीआईजी कार्यालय में धीरज की गुमशुदगी की तहरीर दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

पढ़ें-सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ फर्जी फूड इंस्पेक्टर, मामले में जुटी पुलिस

मामले में धौलागिरी के पूर्व प्रधान तीरथ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि धीरज के खाते से 23 जून से 13 जुलाई तक दिल्ली के अलग-अलग स्थानों से करीब एक लाख तीस हजार रुपये निकाल गये हैं. उन्होंने कहा कि धीरज के गायब होने की खबर के बाद से ही गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.


Intro:छुट्टी पर लौट रहा सेना का जवान लापता गुमशुदगी की तहरीर पर जांच में जुटी पुलिसBody:
टिहरी

स्लग-सेना से छुट्टी पर घर लौट रहा जवान लापता खाते से निकल चुके 1लाख तीस हजार रूपये

एंकर-टिहरी जनपद के धनोल्टी तहसील के धौलागिरी सकलाना निवासी धीरज पिछले माह 23 जून को छुट्टी लेकर अपने घर धौलागिरी सकलाना के लिए निकला था धीरज अरूणाचंल प्रदेश मे 9th गढवाल राईफल्स में तैनात था इस बीच जब परिजनो के द्वारा धीरज से बात हुई तो धीरज ने घर बताया कि वह अभी अपनी ही यूनिट में है जिसके बाद घर में सामान्य सब कुछ ठीक ठाक था

धीरज के घर में उस समय खुशियां चिन्ता मे बदल गई जब बैस्ट बंगाल जलपाई गुड़ी 9thगढवाल राइफल्स सेना कार्यालय से धीरज के घर में फोन आया कि आपका बेटा धीरज के द्वारा तय छुट्टी के बाद ज्वाइनिंग नही दी गई जिसके बाद परिजन हक्का बक्का रह गये परिजनो के द्वारा खोजबीन की गई तो पता चला कि धीरज पिछले माह 23 जून को अरूणाचंल प्रदेश से छुट्टी पर घर के लिए निकला था जो कि अपने साथियों के साथ दिल्ली तक पहुंचा था छुट्टी खत्म होने पर उसे वैस्ट बंगाल जलपाई गुड़ी मे पोस्टिगं होने पर 13 जुलाई को ज्वाइनिंग देनी थी लेकिन जब वह वहां नही पहुँचा

जिसके बाद परिजनो के द्वारा खोजबीन शुरू की गई काफी खोजबीन करने के बाद जब कुछ पता न चला तो धीरज के पिता रमेश रावत के द्वारा डी आई जी आफिस देहरादून में धीरज की गुमशुदगी की तहरीर दी गई जिसके बाद पुलिस जाँच मे जुट गई
इस सम्बंध मे जब धौलागिरी के पूर्व प्रधान तीरथ सिह से बात हुई तो उन्होने बताया कि धीरज के खाते से 23 जून से 13 जुलाई तक दिल्ली के अलग अलग स्थानो से करीब 1लाख तीस हजार रूपये निकल चुके है जिससे चिन्ता और संन्देह पैदा हो रहा है वही धीरज के घर और गाँव मे सन्नाटा पसरा हुआ है और दुआ कर रहे है कि धीरज जल्दी घर लौटें






Army soldiers missing





Missing soldiers missing on vacationConclusion:बीते 23 जून को अरुणाचल प्रदेश से घर के लिए चला था सैनिक
अपने दोस्तों के साथ दिल्ली तक साथ आया था सैनिक
सैनिक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.